याचिकाकर्ता का आरोप है कि किताब के पेज 113 पर अध्याय 6 द सैफरन स्काई पर एक लाइन लिखी है, इसमें हिन्दुत्व की तुलना इस्लामिक जिहादी और आतंकी संगठन आईएसआईएस एवं बोकोहरम से की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि उसे अपने धर्म में आस्था है और इस पुस्तक को पढ़ने से उसकी धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा।
हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठनों से करना गलत याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया कि इस किताब में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने बिना किसी आधार और सबूत के उसके धर्म पर कुठाराघात किया है, जो नैतिक और विधिक रूप से गलत है। याचिका में कहा गया कि हिंदुत्व की तुलना बोको हरम और आईएसआईएस से करना एकदम गलत है क्योंकि कई देशों ने इन पर प्रतिबंध भी लगाया।
इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने कहा कि उसने इस संबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने बताया कि 4 दिसंबर 2021 को थाना अध्यक्ष बीकेटी को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद भी कोई संज्ञान नहीं लिया गया।