नई दिल्ली

देश में कोरोना वायरस के मामले 95 लाख पार, यह रहे टॉप 10 प्वाइंट

देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 95,34,965 हुए।
फिलहाल देश में 4,22,943 एक्टिव केस और 89,73,373 मरीजों की रिकवरी।
24 घंटों में 526 नई मौतों के साथ देश में इस महामारी से कुल 1,38,648 ने दम तोड़ा।

नई दिल्लीDec 04, 2020 / 01:25 am

अमित कुमार बाजपेयी

Coronavirus cases in India latest update in 10 points

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHWW) के अनुसार पिछले 24 घंटों में 35,551 नए संक्रमणों के साथ भारत में कोरोना वायरस ने गुरुवार को 95 लाख का आंकड़ा पार कर लिया। देश में फिलहाल एक्टिव केस की तादाद कुल आंकड़ों का 4.44 फीसदी, मौत की दर 1.45 फीसदी और डिस्चार्ज-रिकवर केस 94.11 फीसदी पहुंच गए हैं, जो एक बेहतर संकेत है। चलिए जानते हैं देश में कोरोना से जुड़े 10 लेटेस्ट टॉप प्वाइंट्स।

Hindi News / New Delhi / देश में कोरोना वायरस के मामले 95 लाख पार, यह रहे टॉप 10 प्वाइंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.