कोरोना नियमों में ढ़ील दे रहे राज्य इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 3 करोड़ 36 लाख 52 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 46 हजार 918 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि इस महामारी से अब तक 3 करोड़ 29 लाख 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए राज्य कोरोना नियमों में ढील दे रहे हैं। बिहार और महाराष्ट्र में स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।
केरल के इस जिले में सबसे अधिक मामले वहीं केरल में कोरोना से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। केरल में शनिवार को कोरोना के 16,671 नए मामले सामने आए और 120 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 46,13,964 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 24,248 पर पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक केरल के एर्नाकुलम जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 2,500 नए मामले सामने आए।
यह भी पढ़ें