नई दिल्ली

भारत में कोरोना से राहत, एक्टिव मामले घटकर हुए 3 लाख, 24 घंटे में 31 हजार नए केस

बीते करीब डेढ साल से कोरोना महामारी (covid-19) से जूझ रहे भारत को अब थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। दरअसल, भारत में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 3 लाख हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते दिन देश में कोरोना के 31,382 नए कोरोना केस आए और 318 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।

नई दिल्लीSep 24, 2021 / 12:08 pm

Nitin Singh

भारत में कोरोना

नई दिल्ली। बीते करीब डेढ साल से कोरोना महामारी (covid-19) से जूझ रहे भारत को अब थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। दरअसल, भारत में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 3 लाख हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते दिन देश में कोरोना के 31,382 नए कोरोना केस आए और 318 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 24 घंटे में 32,542 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के 1478 एक्टिव केस कम हो गए। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3 लाख 162 हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
मृतकों की संख्या साढ़े 4 लाख

इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 3 करोड़ 35 लाख 94 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 46 हजार 368 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 28 लाख 48 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। हालांकि एम्स के निदेशक डॉ. गुलेरिया ने तीसरी लहर (third wave of corona) का खतरा टल जाने की बात कही है। इसके बावजूद केरल में बढ़ते मामले विशेषज्ञों और सरकार को परेशान कर रहे हैं।
केरल में कोरोना का हाल

अगर आंकड़ों की मानें तो देश में हर रोज सामने आने वाले मामलों में बड़ी संख्या में केस केरल से सामने आते हैं। बीते दिन राज्य में कोरोना के 19,682 नए मामले सामने आए और 152 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही केरल में कोरोना संक्रमितों (corona in india) की संख्या बढ़कर 45 लाख 79 हजार 310 हो गई इनमें से 24,191 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: भारत में कम हो रहा कोरोना का कहर, आज 187 दिनों बाद सबसे कम सक्रिय मामले

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान (corona vaccination) की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 23 सितंबर तक देशभर में 84 करोड़ 15 लाख 18 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार अबतक करीब 56 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.77 फीसदी है।

Hindi News / New Delhi / भारत में कोरोना से राहत, एक्टिव मामले घटकर हुए 3 लाख, 24 घंटे में 31 हजार नए केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.