scriptकांग्रेस की प्यारी दीदी योजना, हर महीने 2500 देने की गारंटी | Patrika News
नई दिल्ली

कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना, हर महीने 2500 देने की गारंटी

-दिल्ली विधानसभा चुनाव
-कांग्रेस शासित राज्यों की सफल योजनाओं की दिल्ली में देगी गारंटी

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 11:53 am

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। कांग्रेस इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव पूरी तैयारी के साथ लडऩे जा रही है। इसके तहत कांग्रेस ने सोमवार को मतदाताओं के लिए पहली गारंटी की घोषणा की। कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने की गारंटी के लिए प्यारी दीदी योजना की घोषणा की। यह योजना कर्नाटक में कांग्रेस नीत सरकार द्वारा अपनाए गए मॉडल की तर्ज पर शुरू की जाएगी। कांग्रेस की रणनीति है कि उसके शासन के दौरान राज्यों में सफल हुई योजनाओं की गारंटी दिल्ली में दी जाएगी। इसके लिए संबंधित राज्यों के नेताओं को दिल्ली की जनता से रूबरू कराया जाएगा।
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है। अधिकांश सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने के बाद अब कांग्रेस अपनी गारंटी कार्यक्रमों का खुलासा कर रही है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्यारी दीदी योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और महिलाओं को 2,500 रुपए देंगे। इसका फैसला सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में ही किया जाएगा। यह उसी मॉडल पर है जो हमने कर्नाटक में लागू किया था। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।
इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस का एक इतिहास और परंपरा है, जिसकी विश्वसनीयता जनता के बीच में है। कर्नाटक में हमारी सरकार गृहलक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए दे रही है। इसके अलावा, कर्नाटक में गृह ज्योति योजना, अन्न भाग्य योजना और युवा निधि योजना भी जारी है। इन योजनाओं के चलते राज्य के परिवारों का हजारों रुपया बच रहा है। इसी तरह, हम तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में भी कई जनहित की योजनाएं चलाकर लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। इस घोषणा के दौरान दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा, रागिनी नायक समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

Hindi News / New Delhi / कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना, हर महीने 2500 देने की गारंटी

ट्रेंडिंग वीडियो