scriptचेन्नई: ज्वैलरी शॉप ओनर ने कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के रूप में दी कार व बाइक | Chennai jewellery shop owner gifts cars, bikes to employees as Diwali gifts | Patrika News
नई दिल्ली

चेन्नई: ज्वैलरी शॉप ओनर ने कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के रूप में दी कार व बाइक

चेन्नई के ज्वैलरी शॉप ओनर ने अपने कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के रूप में कार व बाइक दी है। दुकान के मालिक ने कहा कि कर्मचारी हमारे परिवार की तरह हैं, जिन्होंने कठिन समय में भी हमारा साथ दिया।
 

नई दिल्लीOct 17, 2022 / 04:57 pm

Abhishek Kumar Tripathi

chennai-jewellery-shop-owner-gifts-cars-bikes-to-employees-as-diwali-gifts.jpg

Chennai jewellery shop owner gifts cars, bikes to employees as Diwali gifts

दिवाली का त्योहार नजदीक है। इस मौके पर ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को मिठाई के अलावा कुछ न कुछ गिफ्ट भी देती हैं। इनमें से कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों के ऐसे गिफ्त देते हैं, जिसकी चर्चा हर जगह होती है। ऐसा ही एक मामला चेन्नई से आया है, जहां ज्वैलरी शॉप के मालिक ने 10 कर्मचारियों को कार और 18 कर्मचारियों को बाइक दी है। ऐसा खास गिफ्ट पाकर कई कर्मचारियों के खुशी की वजह से आंखों से आंसू तक निकल आए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिन 10 लोगों को कार दी गई है, वह शुरू से उनके साथ काम कर रहे हैं। इस गिफ्ट के बारे में किसी भी कर्मचारी को पहले से नहीं पता था, जैसे ही अचानक से कर्मचारियों को गिफ्ट दिया गया तो सब हैरान हो गए।
 
कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया गिफ्ट
ज्वैलरी दुकान के मालिक जयंती लाल ने कहा कि कर्मचारियों ने मेरे हर उतार चढ़ाव में साथ दिया। इन कर्मचारियों ने कोरोना महामारी जैसे संकट में हमारा साथ दिया। कोरोना के दौरान जहां ज्यादा पैसों के लिए दूसरी कंपनी में जाना आम बात थी उस समय में भी इन लोगों ने हमारा साथ दिया, जो हमारे परिवार की तरह हैं। इसलिए यह गिफ्ट उनको प्रोत्साहित करने के लिए दिया गया है।
 
गिफ्ट पाकर हुए भावुक कर्मचारी
जयंती लाल ने कहा कि “मेरे लिए कर्मचारी केवल कर्मचारी नहीं हैं बल्कि परिवार हैं।” उन्होंने कहा कि हर मालिक को अपने कर्मचारियों को गिफ्ट देना चाहिए। वहीं एक निजी चैनल से बात करते हुए एक कर्माचारी ने बताया कि “किसी भी कर्मचारी को इसके बारे में पता नहीं था। कारों और बाइकों को एक बड़े कभर से धक कर रखा गया था। यह सब हमारे मालिक जयंती लाल चालानी का आइडिया था कि हम सबको हैरान कर दें। स्टाफ के सदस्य मालिक के इस कदम से भावुक हो गए, जिसके कारण कई कर्मचारियों के आखों में आंसू छलक पड़े।”

यह भी पढ़ें

दिवाली धमाका! इस फेस्टिव सीज़न घर लाएं नई एसयूवी, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Hindi News / New Delhi / चेन्नई: ज्वैलरी शॉप ओनर ने कर्मचारियों को दीवाली गिफ्ट के रूप में दी कार व बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो