इतना ही नहीं ऐसी कई फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिनमें टेरेंस लुईस का हाथ नोरा के पीछे टच करता नजर आ रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर टेरेंस लुईस की खूब आलोचना भी हुई थी और उनको यूजर्स द्वारा काफी खरी-खोटी भी सुनाई गई थी। वहीं इस मामले को लेकर काफी समय बाद अब टेरेंस लुईस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसको लेकर अपना बयान जारी किया है।
टेरेंस लुईस ने इस मामले में बात करते हुए कहा कि ‘मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) उन दिनों कोविड की वजह से शो में नहीं आई थीं, तो ऐसे में उनकी जगह नोरा फतेही को शो में बुलाया गया था जज के तौर पर। बतौर स्पेशल गेस्ट, शो में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी भी पहुंचे थे। ऐसे में गीता कपूर (Geeta Kapoor) ने कहा था कि हम सभी उन्हें नमस्कार करते हुए वेलकम करेंगे’।
Vicky Kaushal की ‘इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ से क्यों बाहर हुईं Sara Ali Khan?
टेरेंस लुईस ने आगे बताया कि ‘मुझे तो याद भी नहीं कि मेरा हाथ नोरा को छुआ था। मुझे नहीं पता कि हकीकत में हाथ लगा भी या नहीं। सच कहूं तो नोरा दो हफ्ते पहले शो में आईं थी और मुझे उनके साथ डांस करने के लिए कहा था। मैं ऐसा क्यों उनके साथ कुछ करूंगा, जबकि वहां चार कैमरे आस पास लगे हैं। ये बहुत घटिया बात है, मुझे बेवजह गालियां पड़ी हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उसे जूम कर-कर के शेयर किया जाने लगा’।
साथ ही टेरेंस ने ये भी बताया कि ‘ मैंने नोरा को कॉल किया तो पता लगा कि हम दोनों की कॉल्स आ रहे हैं। मैंने नोरा के साथ काफी करीब रहकर डांस कर चुका हूं और जब आप ऐसा करते हैं, तो कुछ गलत करने का सोच भी नहीं सकते हैं। हम दोनों डांस पर फोकस करते हैं और एक साथ दो काम तो नहीं कर सकते हैं’। वहीं उनका ये बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है, जहां कुछ लोग उनका पक्ष ले रहे हैं तो कुछ अभी भी उनको इसको लिए गलत ही बता रहे हैं।