scriptCharanjit Singh Channi: चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई | charanjit singh channi takes oath as punjab new cm today at 11am | Patrika News
नई दिल्ली

Charanjit Singh Channi: चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

Charanjit Singh Channi. चरणजीत सिंह चन्नी ने राजभवन में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा (sukhjinder singh randhawa) और ओम प्रकाश सोनी (om prakash soni) ने डिप्टी सीएम पद (deputy chief minister of punjab) की शपथ ली है। बता दें कि कल चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) को विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया था। इसके बाद राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के लिए आज सुबह 11 बजे का समय दिया था।

नई दिल्लीSep 20, 2021 / 10:19 am

Nitin Singh

चरणजीत सिंह चन्नी लेंगे पंजाब मुख्यमंत्री पद की शपथ

चरणजीत सिंह चन्नी लेंगे पंजाब मुख्यमंत्री पद की शपथ

नई दिल्ली। Charanjit Singh Channi. चरणजीत सिंह चन्नी ने राजभवन में पंजाब के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा (sukhjinder singh randhawa) और ओम प्रकाश सोनी (op soni) ने डिप्टी सीएम पद (deputy chief minister of punjab) की शपथ ली है। बता दें कि कल चरणजीत सिंह चन्नी (charanjit singh channi) ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) को विधायकों का समर्थन पत्र सौंप दिया था। इसके बाद राज्यपाल ने शपथ ग्रहण के लिए आज सुबह 11 बजे का समय दिया था। चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब के 16वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1439839922576261123?ref_src=twsrc%5Etfw
जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण के दौरान चरणजीत सिंह चन्नी के साथ नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील जाखड़ सहित कई विधायक राजभवन में मौजूद रहे। वहीं राहुल गांधी भी इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन पहुंच गए हैं। उन्होंने चरणजीत सिंह चन्नी और दोनों डिप्टी सीएम को बधाई दी। गौरतलब है कि पहले डिप्टी सीएम के लिए अरूणा चौधरी (aruna chaudhari) और भारत भूषण आशू (bharat bhusan ashu) के नामों पर चर्चा हो रही थी। वहीं चरणजीत सिंह चन्नी से पहले सुखजिंदर रंधावा को पंजाब का सीएण बनाए जाने की खबरें आ रही थीं।
कौन हैं चरणजीत सिंह चन्नी

बता दें कि 58 वर्षीय चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री होंगे। इससे पहले वे राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री थे और चमकौर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार से विधायक हैं। बता दें कि चन्नी का जन्म 1963 में कुराली के पास पंजाब के भजौली गांव में हुआ था और उनका परिवार मलेशिया में बस गया था जहां उनके पिता काम करते थे, लेकिन वे 1955 में भारत लौट आए और पंजाब के एसएएस नगर जिले के खरार शहर में बस गए।
सुखजिंदर सिंह रंधावा
कांग्रेस ने एक तीर से लगाए कई निशाने

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) को पंजाब का मुख्यमंत्री (punjab new cm) बनाकर कांग्रेस ने एक तीर से कई निशाने लगाए हैं। दरअसल, पंजाब में कुछ महीनों के बाद ही विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) होने हैं और उससे पहले कांग्रेस ने चन्नी को सीएम चुना है। इस फैसले से पार्टी का फायदा हो सकता है। बता दें कि पंजाब में लगभग 30 प्रतिशत दलित आबादी और दलित मुख्यमंत्री बनाकर कांग्रेस अपने आगे का रास्ता साफ करती नजर आ रही है। वहीं दो डिप्टी सीएम बनाकर पार्टी राज्य में वोट बैंक साधने की कोशिश में जुटी है।
यह भी पढ़ें: चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल को सौंपा विधायकों का समर्थन पत्र, आज 11 बजे लेंगे शपथ

बीते दो दिनों में पंजाब की सियासत

बता दें कि पिछले दो दिनों में पंजाब (punjab cm) की सियासत में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। पहले शनिवार की सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) से फोन पर बात करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें दो प्रस्ताव पास हुए। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश रावत (harish rawat) ने बताया कि पहले प्रस्ताव में कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री रहते किए गए कार्यों की सराहना की गई। वहीं दूसरे प्रस्ताव में सभी विधायकों ने नया सीएम चुनने की जिम्मेदारी सोनिया गांधी पर सौंप दी।
यह भी पढ़ें: चरणजीत सिंह चन्नी बने पंजाब के मुख्यमंत्री, कैप्टन अमरिंर सिंह को सीएम पद से हटाने की उठाई थी मांग

कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा

वहीं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) ने कहा कि उन्हें जानकारी दिए बिना सीएलपी की बैठकें हो रही थीं, जिससे वो काफी अपमानित महसूस कर रहे थे। इसके चलते ही उन्हें पंजाब मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने सही लगा। इस दौरान कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) को सीएम बनाए जाने के सवाल पर उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बता दिया था। उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khan) और जनरल बाजवा संग संबंध हैं और ऐसे शख्स को एक सरहदी राज्य का मुखिया बनाना ठीक नहीं है।

Hindi News / New Delhi / Charanjit Singh Channi: चरणजीत सिंह चन्नी ने ली पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो