अब लालू सिंगापुर में अपना इलाज करा सकते हैं। लालू यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने इसकी जानकारी दी है। कोर्ट के आदेश के बाद लालू अब अपना पासपोर्ट रिन्यूअल भी करा सकेंगे। सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष दायर की गई अर्जी में लालू प्रसाद यादव के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव का जो पासपोर्ट है, उसकी वैलिडिटी समाप्त हो रही है और इस वजह से उसे रिन्यूअल कराना है।
वहीं रिन्यूअल कराकर पासपोर्ट फिर से कोर्ट में सरेंडर करना होगा। डॉक्टर से अप्वॉइंटमेंट के बाद कोर्ट पासपोर्ट लौटाएगा। इलाज के बाद लालू को फिर पासपोर्ट कोर्ट में सरेंडर करना होगा। लालू के अधिवक्ता ने यह भी बताया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेना है लेकिन, अपॉइंटमेंट के लिए पासपोर्ट का अप टू डेट होना अनिवार्य है। लेकिन उनका पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा है।
यह भी पढ़ें
75 साल के हुए लालू यादव, बर्थडे पर काटा लड्डू, किया पौधारोपण
आपको बता दें कि चारा घोटाले के पांच मामलों में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को सजा सुनायी हैं, लेकिन सजा की आधी अवधि पूरी होने के बाद हाईकोर्ट ने लालू प्रसाद को सशर्त जमानत दी है, जिसमें उन्हें अपना पासपोर्ट सीबीआई कोर्ट में जमा कराना था। स्वास्थ्य कारणों और उनकी बढ़ती उम्र को देखते हुए हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। लालू लंबे समय से बिमार चल रहे हैं, इस वक्त वो कई प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं। यह भी पढ़ें