एसी की परेशानी से बचने के लिए करें ये काम
गर्मियों के बढ़ने से पहले कार के एसी की कंडीशन सही बनाए रखने के लिए कुछ ज़रूरी काम करने से एसी में परेशानी नहीं होती। आइए नज़र डालते हैं उन कामों पर।
1. एसी के एयर फिल्टर को करें साफ
गर्मियाँ बढ़ने से पहले कार के एसी के एयर फिल्टर को साफ कर लेना चाहिए। एसी में एयर फिल्टर एक अहम पार्ट होता है और इसकी सफाई ज़रूरी होती है। इसे घर पर भी आसानी से साफ किया जा सकता है।
नई Kia Carens 2023 हुई देश में लॉन्च, जानिए क्या हुआ बदलाव और कीमत
2. एसी का कराएं चेकअपगर्मियों के बढ़ने से पहले एक बार मैकेनिक से एसी का चेकअप करा लेना चाहिए। अगर एसी में कोई छोटी-छोटी दिक्कत भी होती है तो चेकअप से दूर हो जाती है और आगे परेशानी नहीं होती।
3. फुल ब्लास्ट मोड में न करें कार एसी ऑन
कार के एसी को कभी भी फुल ब्लास्ट मोड में ऑन नहीं करना चाहिए। पहले कार को थोड़ा गर्म होने देना चाहिए और फिर कम सेटिंग पर एसी ऑन करना चाहिए। इसके बाद धीरे-धीरे इसे बढ़ाना चाहिए।