पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंद सिंह का कहना है कि उन्हें बीजेपी के साथ गठबंधन करने में कोई परेशानी नहीं है। उनका मानना है कि BJP सांप्रदायिक पार्टी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के एंटी मुस्लिम होने को भी गलत करार दिया। अमरिंदर ने कहा कि किसान आंदोलन से पहले पंजाब में मोदी सरकार का कोई विरोध नहीं था।
किसान आंदोलन पर बात करते हुए कैप्टन ने बताया कि आंदोलन खत्म करवाने के लिए भी कोशिशें चल रही हैं। किसान आंदोलन जल्दी ही एक प्रस्ताव की तरफ आगे बढ़ सकता है। इसमें केंद्र सरकार किसानों से बात करेगी। उन्होंने कहा कि कृषि सुधार कानूनों का मसला हल होने के बाद ही वे BJP के साथ गठबंधन करेंगे।
वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान पंजाब चुनाव पर ही है। मेरा फोक्स पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना है। इसके लिए भाजपा का सहयोग लेने से भी कोई परेशानी नहीं है। पंजाब के लोगों का हित मेर लिए सबसे ऊपर है, जो पंजाब के लोगों के हक की बात करेगा मैं उसके साथ हूं।