चुनावी तैयारियों को गति दे रहे प्रत्याशी बता दें कि ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया के दौरान अक्सर उम्मीदवार शक्ति प्रदर्शन करते हैं। इस दौरान उम्मीदवार लोगों के हुजूम के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचते हैं। इससे उनके चुनावी क्षेत्र में उम्मीदवार चर्चा का केंद्र भी बन रहा है। यही वजह है कि ऑनलाइन की जगह ऑफलाइन नामांकन पत्र अधिक दाखिल किए जा रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन के साथ ही चुनाव की तैयारियों को गति देने, समर्थकों को आगे के चुनाव प्रचार के लिए तैयार करने के लिए भी ऑफलाइन नामांकन (offline Enrollment for bihar panchayat election) पत्र दाखिल किए जाने को तरजीह दी जा रही है।
मात्र 75 ऑनलाइन नामांकन गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दौरान कोरोना की संभावित तीसरी लहर (third wave of corona) को देखते हुए ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी है। जानकारी के मुताबिक शनिवार तक मात्र 75 उम्मीदवारों ने ही ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिल किया गया है, जबकि ऑफलाइन 5017 नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें