नई दिल्ली

BSF Raising Day 2023: बरकरार है पश्चिम सीमा पर ड्रोन का खतरा

BSF Raising Day 2023 पर वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसएफ के महानिदेशक ने कहा कि लगातार आ रहे हैं पााकिस्तान से चीन निर्मित ड्रोन, एक साल में सीमा प्रहरियों ने पकड़े 90 ड्रोन
 

नई दिल्लीDec 01, 2023 / 02:27 pm

Suresh Vyas

BSF Raising Day 2023: बरकरार है पश्चिम सीमा पर ड्रोन का खतरा

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक नितिन अग्रवाल का मानना है कि पंजाब और राजस्थान से सटी पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन से मादक पदार्थ व हथियार गिराए जाने का खतरा बरकरार है। पिछले एक साल के दौरान सीमा पार से आए 90 ड्रोन पकड़े या मार गिराए गए हैं।
अग्रवाल ने गुरुवार को झारखंड के हजारीबाग के निकट बीएसएफ के मेरू कैम्प में बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस BSF Raising Day 2023 के अवसर पर आयोजित वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंजाब से सटी सीमा पर 81 व राजस्थान से सटी सीमा पर पाकिस्तान से आए 9 ड्रोन गिराए गए हैं। इनमें से कई ड्रोन के साथ बांधकर भेजे गए हथियार व मादक पदार्थ बरामद हुए हैं। पकड़े या मार गिराए जा रहे ड्रोन की दिल्ली के टिगरी कैम्प में स्थापित फोरेंसिक लैब में जांच के दौरान फ्लाइंग डाटा जुटाए जा रहे हैं। अब तक 81 ड्रोन की फोरेसिंक जांच के नतीजों से सम्बन्धित एजेंसियों को अवगत करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि ड्रोन खतरे के मद्देनजर Western Border पर स्थिर हैंड हैंडल्ड व व्हीकल माउंटेड एंटी ड्रोन सिस्टम (WMADS) स्थापित किए गए हैं। पंजाब से सटी सीमा पर खेती करने वाले किसानों का पंजीयन कर उनके लिए बायोमैट्रिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं। सीमा पर लगी फ्लड लाइट्स (Border Flood Lights) को LED Lights में बदला जा रहा है।
पूर्वी सीमा ज्यादा संवेदनशील
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक तस्करी के मामले में Eastern Border ज्यादा संवेदनशील है। पूर्वी सीमा पर एक नवम्बर 2022 से इस साल 26 अक्टूबर तक 23600.870 किलो मादक पदार्थ पकड़े गए, जबकि पश्चिम सीमा पर यह मात्रा सिर्फ 895.182 किलो थी। इसी तरह पूर्वी सीमा पर 163.325 किलो सोना बरामद हुआ, जबकि पश्चिम सीमा में बरामदगी शून्य रही। पूर्वी सीमा पर 28,48,500 रुपए जाली मुद्रा बरामद हुई। एक साल में 3608 लोग घुसपैठ करते पकड़े गए। इनमें से 3572 पूर्वी और 36 पश्चिम सीमा के हैं। बरामद 82 हथियारों में से 44 पश्चिम व 38 पूर्वी सीमा पर पकड़े गए।
आज 59वां स्थापना दिवस
बीएसएफ 59 स्थापना दिवस झारखंड के हजारीबाग स्थित मेरू कैम्प में मनाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार सुबह 10 बजे वार्षिक परेड की सलामी लेंगे। इस दौरान राष्ट्र सेवा में प्राण न्यौछावर करने वाले 1968 जांबाजों को श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।
आंकड़ों में बीएसएफ
6386.36 किमी सरहद की रखवाली
2289.66 किमी भारत-पाक सीमा
4096.70 किमी लम्बी भारत-बांग्लादेश सीमा
237.2 किमी नियंत्रण रेखा की निगरानी
13 सीमांत देशभर में
193 बटालियन तैनात (चार आपदा प्रबंधन बटालियन)

Hindi News / New Delhi / BSF Raising Day 2023: बरकरार है पश्चिम सीमा पर ड्रोन का खतरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.