रूस का हमला झेल रहे यूक्रेन में अपनी इस औचक यात्रा के दौरान बोरिस जॉनसन कीव की सड़कों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ घूमते हुए दिखे। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों नेता स्नाइपर्स और अन्य सुरक्षा के बीच सड़कों पर घूम रहे हैं। कीव के मुख्य क्रेशचैटिक सड़क से मैदान स्क्वायर जाते समय दोनों राहगीरों का अभिवादन करते भी दिखाई दिए।
तो वहीं सिटी सेंटर से गुजर रहा एक राहगीर ब्रिटिश पीएम को यूक्रेन की राजधानी में देखकर भावुक हो जाता है। उसने पीएम जॉनसन से कहा, “हमें आपकी जरूरत है।” राहगीर की ये बात सुनकर जॉनसन ने जवाब दिया, “आपसे मिलकर अच्छा लगा। हमें आपकी मदद करके खुशी है। आपके पास जेलेंक्सी के रूप में एक बेहतर राष्ट्रपति हैं।”
बता दें, रुस द्वरा यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला करने के बाद से ये किसी भी जी-7 देश के राष्ट्राध्यक्ष की पहली यूक्रेन यात्रा है। अमेरिका, कनाडा समेत कई मुल्कों ने रीस के हमले की निंदा की है। रूस पर दबाव बनाने के लिए उसके ऊपर प्रतिबंधों की बौछार कर दी गई है। ब्रिटेन ने भी रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं।
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने यूक्रेन को 120 बख्तरबंद वाहनों और एंटी शिप मिसाइल सिस्टम देने का वादा किया है। उन्होंने विश्व बैंक के ऋण में अतिरिक्त 500 मिलियन डॉलर की भी पुष्टि की है। इससे इंग्लैंड की कुल ऋण गारंटी एक अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है।
आपको बता दें, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की शुरुआत होने के बाद से ही लाखों की संख्या में यूक्रेन के लोगों को देश छोड़ना पड़ा है। इन लोगों ने पड़ोसी मुल्कों में जाकर शरण ली है, ज्यादातर लोगों ने पोलैंड और रोमानिया जैसे देशों में जाकर जान बचाई है। बेहतर सैन्य शक्ति होने के बावजूद रूस को यूक्रेन पर कब्जा करने और ज़ेलेंस्की सरकार को उखाड़ फेंकने के अपने प्रयास में बड़े झटके का सामना करना पड़ा है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने हाल ही में यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में अपने अब तक के सबसे निराशाजनक आकलन में नुकसान स्वीकार किया।
इस युद्ध में सैकड़ो लोगों की जान चली गई है, हालांकि यूक्रेनी सेना लगातार रूस के हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन ने रूसी सेना को कीव के दरवाजों से पीछे धकेल दिया है। ये 21वीं सदी का सबसे बेहतर उपलब्धि है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लक्ष्य को विफल करने का श्रेय जेलेंस्की के दृढ़ नेतृत्व और यूक्रेन के लोगों की अजेय वीरता और साहस को दिया।
यह भी पढ़ें
EPFO ने किया बड़ा बदलाव, PF में अगर इस रकम से ज्यादा है कंट्रीब्यूशन तो लग सकता है Tax
इस युद्ध में सैकड़ो लोगों की जान चली गई है, हालांकि यूक्रेनी सेना लगातार रूस के हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि यूक्रेन ने रूसी सेना को कीव के दरवाजों से पीछे धकेल दिया है। ये 21वीं सदी का सबसे बेहतर उपलब्धि है। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लक्ष्य को विफल करने का श्रेय जेलेंस्की के दृढ़ नेतृत्व और यूक्रेन के लोगों की अजेय वीरता और साहस को दिया।
यह भी पढ़ें