नई दिल्ली

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा – ‘अग्निपथ के जरिए BJP बनाएगी अपना कैडर बेस’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि BJP नए रक्षा भर्ती कार्यक्रम के जरिए अपना ‘सशस्त्र’ कैडर बेस बनाने की कोशिश कर रहा है।

नई दिल्लीJun 20, 2022 / 03:47 pm

Archana Keshri

केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में जहां भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर सियासत भी खूब गरमा रही है। अग्निपथ योजना के विरोध में आज कुछ संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है, इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अग्निपथ के नाम पर देश में आग लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने सेना में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नई रक्षा भर्ती के जरिए अपना सशस्त्र कैडर बेस बनाने की कोशिश कर रही है। उन्हें बंदूक की ट्रेनिंग दी जाएगी।
उन्होंने ने कहा कि वो आर्मी का सम्मान करती हैं, लेकिन यह घोषणा आर्मी ने नहीं की है। यह घोषणा गृह विभाग ने की है। उन्होंने यह भी कहगा कि एक मुद्दे को दबाने के लिए दूसरे मुद्दे लाए जाते हैं। उन्होंने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के अग्निपथ पर दिए गए बयान को आड़े हाथों लेकर कहा कि क्या भाजपा की योजना चार साल की सेवा अवधि के बाद इन ‘अग्निवीर’ सैनिकों को अपने पार्टी कार्यालयों में ‘चौकीदार’ के रूप में तैनात करने की है।

यह भी पढ़ें

अग्निपथ योजना से महिलाओं की भी होगी भर्ती, युद्धपोतों पर होगी तैनात : वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी

ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि केन्द्र सरकार ने कहा था कि नौकरियों को हम देंगे, लेकिन ये अग्निपथ के नाम पर एक लॉलीपॉप पकड़ा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं अल्पसंख्यक को अनुरोध करुंगा कि वो बीजेपी की साजिश में ना आए। जो रेजीमगर, हावड़ा और डोमकल नबद्वीप में जो हुआ हम उसका खंडन करते है।”
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान देने के बाद बीजेपी के विधायकों ने शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में हंगामा शुरू कर दिया। सभी ममता बनर्जी से बयान वापस लेने की मांग करने लगे। बाद में शुभेंदु अधिकारी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने न केवल बीजेपी का अपमान किया है, बल्कि सेना का अपमान किया है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री अपने बयानों के लिए माफी मांगे। वहीं इसके खिलाफ बीजेपी विधायकों ने जुलूस भी निकाला।

यह भी पढ़ें

भारतीय वायु सेना ने जारी की अग्निपथ योजना की डिटेल, बताया ‘अग्निवीरों’ को क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

संबंधित विषय:

Hindi News / New Delhi / ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, कहा – ‘अग्निपथ के जरिए BJP बनाएगी अपना कैडर बेस’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.