बीजेपी नेता ने चिराग को बताया एनडीए का हिस्सा हाल ही में बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता नीरज कुमार बबलू (Neeraj Kumar Bablu) ने चिराग पासवान को एनडीए का हिस्सा बता दिया। भाजपा नेता के इस बयान से जेडीयू आग-बबूला हो गई। दरअसल, मंत्री नीरज कुमार बबलू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि राजनीति में किसी से किसी की भी नजदीकियां बढ़ सकती हैं। चिराग पासवान (chirag paswan) एनडीए के पार्ट हैं और मुझे लगता है कि आगे भी रहेंगे।
वहीं इस मामले पर संजय जायसवाल (sanjay jaiswal) ने कहा कि ये बात बिल्कुल स्पष्ट है जो एनडीए (nda) के पार्ट हैं, वो सामने हैं। आज की तारीख में एलजेपी, एनडीए का हिस्सा है और पशुपति पारस (Pashupati Paras) हमारे मंत्री हैं। उन्होंने कहा कि यहां व्यक्ति की बात नहीं, दल की बात है व्यक्ति कुछ नहीं होता।
लोजपा ने पहुंचाया एनडीए को नुकसान इस पूरे मामले पर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा (abhishekh jha) ने कहा कि जब टीचर स्टूडेंट्स को पढ़ाते हैं, तो कुछ बच्चों को जल्दी समझा आती हैं चीजें और कुछ को समय लगता है। चिराग पासवान (chirag paswan) की पार्टी ने बीते विधानसभा चुनाव में नकारात्मक राजनीति कर के ना सिर्फ जेडीयू को बल्कि पूरे एनडीए को नुकसान पहुंचाया था।
अभिषेक झा ने कहा कि बीजेपी (bihar) और एनडीए (nda) के शीर्ष नेताओं ने ये स्पष्ट कर दिया था कि जिनको भी नीतीश कुमार (nitish kumar) का चेहरा बिहार एनडीए के नेता के रूप में स्वीकार नहीं है, वो एनडीए के पार्ट नहीं हो सकता, इसलिए चिराग पासवान (chirag paswan) की एलजेपी एनडीए का पार्ट नहीं थी। उन्होंने कहा कि जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने ये तय कर दिया कि चिराग पासवान की एलजेपी एनडीए का हिस्सा नहीं तो फिर उसपर बहस क्यों हो रही है। जिन्हें भी अपने कॉसेप्ट में कन्फ्यूजन है, वो दूर कर लें।