scriptभाजपा नेता गौरव वल्लभ ने हिंडरबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना | Patrika News
नई दिल्ली

भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने हिंडरबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का एक मात्र उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करना

नई दिल्लीAug 13, 2024 / 04:44 pm

Navneet Mishra

5 months ago

बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और हिंडनबर्ग मिलकर समूचे भारतीय बाजार को नष्ट करना चाहती है। भारतीय पूंजी बाजार, भारतीय निवेशक और कंपनियाँ एक मजबूत स्थिति में खड़े हैं, कांग्रेस पार्टी द्वारा इतना हो हल्ला करने के बाद भी बाजार में मात्र 0.07 प्रतिशत की कमी हुई है। राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का एक मात्र उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विरोध करना है। कांग्रेस पार्टी का पुराना इतिहास रहा है कि देश के हितों से ज्यादा उन्हें विदेशी हितों की चिंता रहती है। चाहे वह कांग्रेस पार्टी के संस्थापक ए. ओ. ह्यूम हो, चाहे वह कांग्रेस पार्टी का चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी से गुप्त समझौता हो, चाहे जॉर्ज सोरोस जैसे लोगों से गुप्त भेंट हो और चाहे हिंडनबर्ग की रिपोर्ट हो। कांग्रेस पार्टी कभी भी देश के हितों के साथ नहीं बल्कि विदेशी ताकतों के हितों के साथ खड़ी होती है। यह विदेशी ताकते भारतीय अर्थव्यवस्था की गति को रोकना चाहती हैं और भारतीय पूंजी बाजार, मध्यम वर्गीय परिवारों के वित्त निर्माण और भारत के छोटे निवेशकों की आमदनी को रोकना चाहती है। लेकिन भारत के स्टॉक बाजार अत्यंत मजबूत हैं हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बावजूद भी कोई असर नहीं हुआ। बाजार शुक्रवार को जिस स्थिति में था, आज भी उसी मॉरल डेस्क पर बंद हुआ, यह भारत के बाजारों की दृढ़ता को दर्शाता है।

Hindi News / Videos / New Delhi / भाजपा नेता गौरव वल्लभ ने हिंडरबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.