नई दिल्ली

प्रवासियों के सहारे दिल्ली जीतने की कोशिश में जुटी भाजपा

-किस जिले में किस राज्य के लोग रहते हैं, वहां के नेताओं की लिस्ट हो रही तैयार
-यूपी, बिहार, उत्तराखंड, राजस्थान से लेकर दक्षिण भारत के नेताओं की लग रही ड्यूटी

नई दिल्लीDec 12, 2024 / 03:06 pm

Navneet Mishra

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने प्रवासी मतदाताओं और नेताओं के सहारे दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने की रणनीति बनाई है। पार्टी दूसरे राज्यों के उन नेताओं की लिस्ट तैयार कर रही है, जिनकी चूनाव में ड्यूटी लगाई जानी है। भाजपा ने फिलहाल यूपी और बिहार के नेताओं को 15 दिसंबर से चुनाव प्रचार का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में गोरखपुर के सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन पार्टी को जगह-जगह पोस्टर लगाकर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की जिम्मेदारी मिली है। 2011 की जनगणना के अनुसार, दिल्ली में रहने वाली लगभग 38.5 प्रतिशत आबादी बाहर जन्मी है।
दिल्ली में प्रवासी मतदाता निर्णायक हैं। राजस्थान, पंजाब, एमपी, यूपी, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र आदि राज्यों से लेकर दक्षिण भारत के राज्यों के प्रवासियों की काफी संख्या यहां हैं। ऐसे में इन इलाकों में चुनाव प्रचार की कमान संबंधित राज्यों के नेताओं को देने की पार्टी ने रणनीति बनाई है। ताकि पार्टी अपनी बात ज्यादा सही तरीके से जनता तक पहुंचाने में सफल हो।

सभाएं करेंगे, वॉल राइटिंग करेंगे नेता

दिल्ली विधानसभा चुनाव में दूसरे राज्यों से जिन नेताओं को बुलाया जा रहा है, वो दो तरह से चुनाव प्रचार अभियान में हिस्सा लेंगे। जगह-जगह छोटी-छोटी सभाएं करने के साथ वॉल राइटिंग और पोस्टर चस्पा करने के अभियान में हिस्सा लेंगे।

Hindi News / New Delhi / प्रवासियों के सहारे दिल्ली जीतने की कोशिश में जुटी भाजपा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.