नई दिल्ली

भाजपा ने दिया देश को पहला पिछड़े वर्ग का सशक्त प्रधानमंत्री: शाह

गृहमंत्री अमित शाह बोले – हरियाणा में लगातार तीसरी बार बनेगी भाजपा की सरकार

गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित “पिछड़ा वर्ग सम्मान को किया संबोधित

नई दिल्लीJul 17, 2024 / 12:20 pm

Navneet Mishra

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित “पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन” को संबोधित करते हुए राज्य में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने का दावा किया। उन्होंने कांग्रेस को पिछड़े वर्ग की विरोधी पार्टी बताया।
गृहमंत्री अमित शाह ने हरियाणा सरकार के ओबीसी कल्याण के लिए 3 महत्त्वपूर्ण निर्णय बताते हुए कहा कि क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करना और पंचायतों व म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में ग्रुप ए के लिए 8 प्रतिशत आरक्षण के साथ ही ग्रुप बी के लिए भी 5 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा को जातिवाद और भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं दिया। कांग्रेस को नौकरियों में भ्रष्टाचार करने, जातिवाद फैलाने, ओबीसी समाज के साथ अन्याय करने और परिवारवाद का हिसाब देना चाहिए।
शाह ने कहा कि भाजपा ने ही देश को पहला पिछड़े वर्ग से आने वाला सशक्त प्रधानमंत्री दिया। पीएम
मोदी ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक मान्यता देकर पूरे पिछड़े समाज को संवैधानिक अधिकार देने का काम किया है।
केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और नीट परीक्षाओं में पहली बार ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण मोदी ने दिया।

Hindi News / New Delhi / भाजपा ने दिया देश को पहला पिछड़े वर्ग का सशक्त प्रधानमंत्री: शाह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.