यूपी से सटे जिलों में अच्छी बारिश मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र ने बताया कि आज बिहार के कुछ स्थानों पर तूफान और वज्रपात (lighting in bihar) की भी आशंका है। राज्य में 24 सितंबर तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि कुछ स्थानीय कारणों से राज्य कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। बता दें कि मानसून के कमजोर होने के साथ ही राज्य में बारिश का सिलसिला धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश से सटे जिले में बारिश हो सकती है। बता दें कि इन दिनों यूपी में अच्छी बारिश हो रही है।
बीते दिन इन जिलों में हुई सर्वाधित बारिश जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान बिहार के कई राज्यों में अच्छी बारिश हुई। किशनगंज के ठाकुरगंज, खगड़िया के परबत्ता, मुंगेर के संग्रामपुर, सुपौल के वीरपुर, समस्तीपुर के पूजा और बांका के कटोरिया में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। राज्य में अब तक 947.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अभी मानसून अधिक प्रभाव दिखा रहा है।
यह भी पढ़ें