सीएम ने कहा कि बीजेपी की तरफ हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमें खत्म करने की साजिश रची। इससे पहले जेडीयू की बैठक में एनडीए से अलग होने और बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला लिया गया। वहीं सियासी उलटफेर की आशंकाओं के बीच बिहार में सियासी गहमागहमी बढ़ती जा रही है। अब सीएम शाम 4 बजे राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे। खबर है कि नीतीश कुमार के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव भी साथ जा सकते हैं।
बिहार में नीतीश कुमार के आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी नेता और मंत्री शहनवाज हुसैन ने कहा, “हम किसी को कमजोर नहीं करते। बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर पार्टी नजर बनाए हुए है. अभी मैं इस पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा।”
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के भविष्य को लेकर पिछले कुछ दिनों से अटकलों का बाजार गर्म था। जेडीयू और बीजेपी के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही थीं तो वहीं नीतीश कुमार भी केंद्र सरकार के कार्यक्रमों से भी दूरी बनाए हुए थे। एनडीए गठबंधन के भविष्य पर पिछले कुछ दिनों से सवाल उठ रहे जिसका जवाब अब JDU ने दे दिया है। बिहार में जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन खत्म हो गया। नीतीश कुमार ने बैठक के बाद यह फैसला किया। अब बिहार में जेडीयू और आरजेडी मिलकर नई सरकार बना सकती है।