दरअसल, तीन साल से मिल रहे आश्वासनों से तंग आकर शिक्षक अभ्यर्थी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन को पुलिस प्रशासन ने रोकने की कोशिश की, मगर अभ्यर्थी नहीं रुके। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर दी। इस दौरान पटना के एडीएम केके सिंह का बर्बर चेहरा भी सामने आया है। शिक्षक अभ्यर्थी हाथों में तिरंगा झंडा थामकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। तभी एडीएम केके सिंह ने प्रदर्शनकारी युवक पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए। युवक तिरंगा थामे नारे लगाता रहा और एडीएम उसे बेरहमी से पीटते रहे।
इस घटना की एक वीडियो भी सामने आई है, जिसमें ADM केके सिंह का हिंसक रूप नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घायल अभ्यार्थी अपने हाथों में तिरंगे को लेकर अपने हक की आवाज उठा रहा था तभी अचानक से पुलिस और एडीएम ने अभ्यार्थी को लाठियों से जमकर पीट दिया। इस वीडियो को देखर लोग दंग है और एडीएम द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर लोगों का कहना है कि उन्होंने राष्ट्रध्वज का अपमान किया है।