बता दें, 2 दिन पहले नदी पर बने 60 फीट लंबे लोहे के पुल की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया था, जिसके बाद बिहार सरकार इस पूरे मामले में बैकफुट पर थी। मामा सामने आने के बाद सासाराम SP आशीष भारती ने SIT का गठन किया था। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
SP आशीष ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा कि चोरों ने SDO की मिलीफगत से पुल को चुरा लिया। इस दौरान हमने इस चोरी के वक्त इस्तेमाल हुए सभी सामान को बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि रोहतास जिले में दिन के उजाले में राज्य के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के रूप में पेश किए गए चोरों के एक गिरोह ने 60 फुट के परित्यक्त पुल को चुराकर एक आसाधारण डकैती को अंजाम दिया था। इस चोरी में चोरों ने जेसीबी, पिकअप वैन, गैस कटर और वाहनों के साथ पहुंचे और 3 दिन पूरे पुल को काट दिया और गायब हो गए।
यह भी पढ़ें
SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 28 अप्रैल तक कर सकते हैं अप्लाई
बता दें कि रोहतास जिले में आरा कैनाल नहर पर सन 1972 के आसपास बने लोहे के पुल को उखाड़कर इसके मलबे को ट्रक पर लादकर अपराधी दिनदहाड़े ले गए थे। लेकिन विभाग और प्रशासन को इसकी भनक नहीं लगी। ह पुल सोन नहर अवर प्रमंडल नासरीगंज के अमियावर गांव स्थित आरा मुख्य नहर पर स्थित कंक्रीट के पुल के समानांतर लगभग 25 फिट की दूरी पर स्थित था। यह भी पढ़ें