EOU के ADG नैय्यर हसनैन ख़ान से मिली जानकारी के मुताबिक, EOU को मुजफ्फरपुर में सहायक उद्यान निदेशक के पद पर तैनात शंभू प्रसाद द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अकूत परिसंपत्ति अर्जित करने की सूचना मिली थी। मंगलवार की सुबह से शुरु हुई छापेमारी में वन विभाग के अफसर के खिलाफ अब तक आय से 101% अधिक संपत्ति की जानकारी मिली है।
ADG नैय्यर हसनैन ख़ान ने बताया कि शम्भू प्रसाद ने अपने पद का दुरूपयोग कर 101% से अधिक अकूत परिसम्पत्तिया स्वयं तथा अपने परिजनों के नाम से अर्जित कर रखा है। इस मामले में उनके खिलाफ FIR दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी को लेकर विशेष न्यायालय से छापेमारी की अनुमति हासिल की गई।
यह भी पढ़ें
बिहार ड्रग इंस्पेक्टर के घर पर छापेमारी, 4 करोड़ कैश और 38 लाख के गहने बरामद
EOU टीम की रेड शम्भू प्रसाद के मुजफ्फरपुर स्थित सहायक उद्यान निदेशक कार्यालय, मुजफ्फरपुर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 6 परिसर के सामने अवस्थित किराये के आवास, पटना के पटेल नगर के रोड नंबर 8 स्थित मकान और पटना जिले के ही बेलछी स्थित फतेहपुर गांव में पैतृक आवास पर भी छापेमारी की जा रही है। यह भी पढ़ें