नई दिल्ली

बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

-राजस्थान में रेगिस्तान,चंबल का बीहड़,अरावली पर्वतमाला जैसी भौगोलिक स्थिति

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 12:19 pm

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष व नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रेगिस्तान,चंबल का बीहड़,अरावली पर्वतमाला जैसी भौगोलिक स्थिति है और राजस्थान विशेष राज्यों के सारे मापदंड पूरे करता है।
बेनीवाल ने लोक सभा में वर्ष 2024-25 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगो के प्रथम बैच पर हुई चर्चा में भाग लेकर यह मांग की। उन्होंने कहा कि विभिन्न मंत्रालयों ने अतिरिक्त राशी की मांग की है, लेकिन राजस्थान सहित कई राज्यों में किसान डीएपी,यूरिया के लिए जूझ रहे है। समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए टोकन कटवाने के बावजूद किसानों की उपज की खरीद नहीं हो रही है।
बेनीवाल ने वर्ष 2023-24 के आवंटित बजट का जिक्र करते हुए कहा कि जब आठ माह बाद इस बजट के लेखा जोखे को देखा तो यह हालात सामने आए की भारत सरकार के 15 मंत्रालयों ने आवंटित बजट का एक तिहाई भी खर्च नहीं किया। स्वास्थ्य,शिक्षा और महिला तथा बाल -विकास जैसे महकमो के लिए आवंटित बजट लेप्स होना ही नहीं चाहिए। इसके लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है। बेनीवाल ने कहा अभी समर्थन मूल्य पर खरीद का राइडर लगा हुआ है और किसी भी किसान से 25 क्विंटल से ज्यादा खरीद के राइडर हटना चाहिए। साथ ही समर्थन मूल्य पर खरीद का गारंटी कानून बनना चाहिए।

Hindi News / New Delhi / बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.