नशे में गाड़ी दौड़ाई तो होगी सख्त कार्रवाई
दिल्ली के एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक डीके गुप्ता ने बताया “नए साल का जश्न शांतिपूर्वक मनाएं। दिल्ली में गुंडागर्दी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20 हजार पुलिसकर्मियों को फील्ड में उतारा गया है। ट्रैफिक पुलिस की कई टीमें नई दिल्ली समेत अलग-अलग जिलों में तैनात की गई हैं। यह टीमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन लेंगी। खासतौर से नशे में गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले, बाइक पर स्टंट करने वाले, खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” यह भी पढ़ें
New Year पर दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, जानें कहां जाने से लगा प्रतिबंध
दिल्ली के 35 संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर
दिल्ली दक्षिण-पश्चिम जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया “मेरे क्षेत्र में 15 होटल-मॉल के अलावा 35 संवेदनशील जगहों पर पुलिस की टीमें लगातार गश्त करेंगी। इसके लिए एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है। दिल्ली 57 जगहों पर पुलिस पिकेट लगाकर नशे में ड्राइविंग करने वालों की जांच की जाएगी। इसके लिए सात एसीपी, 38 निरीक्षक, 329 सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 161 महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।”नई दिल्ली में तैनात किए गए 1500 जवान
नई दिल्ली डीसीपी देवेश महला ने बताया “नए साल पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 1500 जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा दमकल और एंबुलेंस भी अलर्ट मोड पर हैं। खान मार्केट, कनॉट प्लेस, इंडिया गेट, कर्तव्य पथ्ज्ञ, सी हेक्सागन के अलावा ललित, इंपीरियल, पार्क, रॉयल प्लाजा, शंग्री-ला, ली मेरिडियन, ताजमहल, अशोका, सम्राट, आईटीसी मौर्या जैसे पांच सितारा होटलों पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।”नोएडा में 2200 से अधिक स्थानों पर मनेगा जश्न, धारा 163 लागू
दिल्ली से सटे नोएडा में नए साल पर 2200 सौ ज्यादा स्थानों पर जश्न मनाया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम तो किए ही हैं। साथ ही नोएडा में बीएनएस की धारा 163 भी लागू की गई है। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया “नोएडा और ग्रेटर नोएडा में मंगलवार रात 2200 से ज्यादा जगहों पर नववर्ष के स्वागत में जश्न की तैयारी है। यहां होटल्स, क्लब बार, फॉर्म हाउस और मॉल में लगभग दो लाख से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है। इसलिए सुरक्षा की नजर से तीन हजार पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही मंगलवार और एक जनवरी के लिए बीएनएस की धारा-163 भी लागू कर दी है। यह भी पढ़ें
New Year : 31 को सुबह 8 बजे से रात 2 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री, जाने कैसे जाएं
जिले की सीमा पर 50 से ज्यादा बैरियर लगाकर होगी चेकिंग
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया “नए साल के जश्न के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा की सीमा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। जो दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़ और हरियाणा से आने वाले वाहनों की जांच करेगा। पूरे जिले को सुपर जोन, जोन, सेक्टर और सब सेक्टर में विभाजित किया गया है। मंगलवार और बुधवार को अगर कोई नशे में गाड़ी चलाता पकड़ा गया तो उसका लाइसेंस निलंबित किया जाएगा। वाहन चालकों से 45 दिन वाहन चलाने का अधिकार तो छीना ही जाएगा। साथ ही वाहन भी जब्त कर लिया जाएगा। हादसों को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस 115 जगहों पर जिग-जैग बैरियर लगाकर चेकिंग करेगी।नोएडा जिला अस्पताल में 12 बेड आरक्षित
नए साल पर हादसों को देखते हुए नोएडा जिला अस्पताल में 12 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके साथ ही 24 घंटे डॉक्टर भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा नोएडा सेक्टर 32ए लॉजिक्स मॉल, स्काई वन, स्टलिंग मॉल, एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क आदि जगहों पर भारी भीड़ को देखते हुए रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है। मंगलवार दोपहर 3 बजे से देर रात तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। पुलिस अधिकारियों की मानें तो सेक्टर-32ए लॉजिक्स मॉल के सामने जाम लगने पर वाहनों को पास में ही स्थित तिराहे से सेक्टर-31-25 की ओर मोड़ दिया जाएगा। लोगों को अपने वाहन सेक्टर-137 स्थित एडवान्ट नेविस बिजनेस पार्क की पार्किंग में ही खड़े करने होंगे। दूसरी जगह वाहन मिलने पर उठवा लिया जाएगा। नोएडा के अलावा ग्रेनो एरिया में किसान चौक पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर वाहनों को दूसरे स्थानों से भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें
दोस्त, गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड… को नए साल पर अपनो को दें प्यार भरा खास विश
गाजियाबाद में तस्करी का अंदेशा, 24 घंटे पहरा देगी पुलिस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नए साल पर पुलिस को मादक पदार्थों की तस्करी का अंदेशा है। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके तहत यूपी गेट, महाराजपुर बॉर्डर, अप्सरा बॉर्डर, कौशांबी, आनंद विहार, शालीमार गार्डन पर बैरिकेडिंग की गई है। यहां 24 घंटे पुलिस की टीमें सख्त पहरा देंगी। नए साल पर बार और पब में जाने के बजाय अलग आयोजन करने वाले शराब के शौकीनों ने अस्थायी लाइसेंस भी लिया है। आबकारी विभाग ने सोमवार शाम तक 55 लोगों को लाइसेंस जारी किया है। गाजियाबाद शहर में नए साल के स्वागत के लिए होटल और मॉल को विशेष रूप से सजाया गया है और जगह-जगह सेल्फी प्वॉइंट भी बनाए गए हैं।गुरुग्राम में 65 स्थानों पर लगे नाके, दो हजार पुलिसकर्मी तैनात
नए साल पर गुरुग्राम में एक हजार से ज्यादा जगहों पर जश्न मनाया जाएगा। शहर में 90 से ज्यादा मॉल में सजावट की गई है। इसके अलावा 350 होलट, 200 पब बार और 100 से ज्यादा क्लबों में भी सजावट की गई है। नए साल पर हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए जिले में दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जबकि 65 जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। साथ ही दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर, फरीदाबाद-गुरुग्राम बॉर्डर, रेवाड़ी-गुरुग्राम बॉर्डर, नूंह-गुरुग्राम बॉर्डर समेत दस जगहों पर इंटरस्टेट नाके भी लगाए गए हैं। डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया “नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंगलवार रात को यातायात नियम और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आठ जगहों पर नाके लगाए गए हैं। इन पर 08 यातायात निरीक्षक,16 जोनल अधिकारी, 40 ओआएस समेत 80 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। नए साल पर नशे में गाड़ी चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।”
यह भी पढ़ें