असम में गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में एकनाथ शिंदे के साथ महाराष्ट्र के कुल 42 विधायक मौजूद हैं। इसमें शिवसेना के 34 विधायक और 8 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। रैडिसन ब्लू होटल में मौजूद महाराष्ट्र के बागी विधायकों ने पूर्व गृह राज्य मंत्री और शिवसेना नेता दीपक केसरकर से मुलाकात की। वहीं इन विधायकों के खिलाफ TMC नेताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया।
यह भी पढ़ें
JAC Jharkhand Board 10th 12th Result 2022: जारी हुआ 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 10वीं में 6 टॉपर्स में 5 बेटियां
प्रदर्शनकारियों ने असम की सत्तारूढ़ भाजपा पर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार को गिराने के लिए शिवसेना के तख्तापलट को सक्षम करने में अपने सभी संसाधनों का निवेश करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। TMC ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने राज्य में भारी बाढ़ से प्रभावित लोगों की पीड़ा को कम करने के लिए कुछ नहीं किया है। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई TMC के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा ने की। वहीं होटल के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिसफोर्स तैनात हैं और होटल को एक किले में तब्दील कर दिया गया है। असम के ADGP हर्दी सिंह भी होटल पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें