भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर अब भाजपा ने पलटवार किया है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “अरविंद केजरीवाल डरे हुए हैं, क्योंकि दिल्ली में फर्जी रोहिंग्या और बांग्लादेशी वोट पकड़े जा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा “अरविंद केजरीवाल की चोरी पकड़ी जा रही है। इसलिए वह बौखला रहे हैं।” शुक्रवार को प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक लिस्ट दिखाते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा “अगर मैं इस लिस्ट के नाम पढूंगा तो केजरीवाल को दिक्कत हो जाएगी।” यह भी पढ़ें
‘दिल्ली में जंगलराज है’…नारायणा में मृतक युवक के परिवार से मिले अरविंद केजरीवाल
फर्जी वोटों की मोतीनगर विधानसभा में की गई छानबीन
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा “दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी एक भी फर्जी वोट नहीं पड़ने देगी। इसी के चलते मोतीनगर विधानसभा में पूरी छानबीन की गई है। इस दौरान 6584 मतदाता ऐसे हैं। जिसमें कुछ लोग मर गए हैं तो कुछ लोग दूसरी जगहों पर चले गए। ऐसे में इन लोगों को दिल्ली में वोट देने का अधिकार है क्या? दिल्ली में आम आदमी पार्टी अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्याओं को घुसा रही है।” सचदेवा ने कहा “केजरीवाल कह रहे हैं कि शाहदरा में एक लाख 86 हजार मतदाता हैं। यह आंकड़ा गलत है। शाहदरा में एक लाख 97 281 मतदाता हैं। जबकि 177 कुल बूथ हैं। यह भी पढ़ें