यह भी पढ़ें
ATMA May session Admit card released: एडमिट कार्ड जारी, 30 मई को होगा एग्जाम
व्यसावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए अलग से जारी होगी सूचना दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जून के पहले सप्ताह के परीक्षाओं के ऑनलाइन मोड ( Online Mode ) में आयोजित किए जाने की घोषणा के बाद एएमयू ( AMU ) ने भी विभिन्न स्नातक एवं परा-स्नातक पाठ्यक्रमों का आयोजन जून 2021 माह के दौरान शुरू करने की घोषणा की है। विश्वविद्यालय के यूजी-पीजी कोर्सेस के वर्ष 2020-21 के दौरान फाइनल एवं इंटरमीडिएट सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन 1 जून 2021 से होगा। एएमयू द्वारा यह निर्णय विश्वविद्यालय के कुलपति, विभिन्न फैकल्टी के डीन, विभिन्न कॉलेजों/पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्यों और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारिकयों की बुधवार, 25 मई 2021 को हुई ऑनलाइन मीटिंग के दौरान लिया गया। वहीं मेडिसीन, यूनानी मेडिसीन, इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी, लॉ और मैनेजमेंट कोर्सेस एवं रिसर्च के एएमयू एग्जाम 2021 के बारे में अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ( Aligarh Muslim University ) की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिाक विभिन्न कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए एएमयू एग्जाम डेटशीट 2021 जल्द ही जारी की जाएगी। एएमयू एग्जाम 2021 से संबंधित अपडेट और डेटशीट के लिए विश्वविद्यालय ने सभी छात्र-छात्राओं से परीक्षा पोर्टल amucontrollerexams.com नियमित रूप से चेक करते रहने की सलाह दी है। दूसरी तरफ, ऑनलाइन मोड में परीक्षा के आयोजन के विवरण साझा करते हुए एएमयू ने जानकारी दी कि विभिन्न विभागों द्वारा परीक्षाओं के समय और इस्तेमाल किये जाने वाले ऐप्प/सॉफ्टवेयर के बारे में मीटिंग आईडी के साथ डिटेल मुहैया कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें