नई दिल्ली

आज कूचबिहार में तीन बीघा कॉरिडोर जाएंगे अमित शाह, भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र का करेंगे दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने बंगाल दौरे के दूसरे व अंतिम दिन आज सबसे पहले उत्तर बंगाल के कूचबिहार जिले में तीन बीघा कारिडोर जाएंगे‌। साथ ही वो कूचबिहार बॉर्डर पर BSF जवानों से मिलेंगे।

नई दिल्लीMay 06, 2022 / 12:01 pm

Archana Keshri

आज कूचबिहार में तीन बीघा कारिडोर जाएंगे अमित शाह, भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र का करेंगे दौरा

गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में तीन बीघा कॉरिडोर का दौरा करेंगे। आज बंगाल दौरे का उनका दूसरा व अंतिम दिन है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित इस कारिडोर के पास गृह मंत्री बीएसएफ जवानों के साथ भी बातचीत करेंगे। वो यहां बांग्लादेश से सटे इलाकों का निरीक्षण भी करेंगे। शाह यूनेस्को के एक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा अमित शाह विधायक और पार्टी पदाधिकारियों के साथ कोलकाता में माटिंग कर फीडबैक लेंगे।
तीन बीघा कॉरिडोर भारत का वो हिस्सा है जो साल 2015 में भारत में पीएम मोदी की पहल से शामिल हुआ है। भारत और बांग्लादेश के राजाओं के बीच ताश और शतरंज के खेल के बीच जीती हुई काफ़ी ज़मीन सीमा के पार थी जो आज़ादी के बाद छीटमहल के रूप में भारत के क्षेत्र में बांग्लादेश के कारिडोर, बांग्लादेश के बीच कई भारत के कॉरिडोर रहे हैं।
तीन बीघा से लौटकर गृह मंत्री बागडोगरा के रास्ते विमान से दोपहर में कोलकाता आएंगे। यहां कोलकाता के राजारहाट इलाके में स्थित वेस्टिन होटल में वह दोपहर का भोजन करने के साथ पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के जरिए शाह विधानसभा चुनाव में हार के बाद अंतरकलह से जूझ रहे पार्टी नेताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ें

कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की सीएम नीतीश से मुलाकात

बंगाल भाजपा में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से जबरदस्त आपसी खींचतान देखने को मिला रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक के जरिए शाह पार्टी नेताओं की आपसी कलह को दूर करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी वह पार्टी नेताओं के साथ रणनीति तय करेंगे। स्थानीय नेताओं के मुताबिक कोलकाता में गृहमंत्री के कुछ अन्य कार्यक्रम भी हो सकते हैं।
शाम 6 बजे गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल पैलेस में होने वाले संस्कृति मंत्रालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली का भी परफॉर्मेंस होगा। कहा जा रहा है की अमित शाह बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। तो वहीं देर अपना को अमित शाह वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

यह भी पढ़ें

प्रशांत किशोर नहीं बनाएंगे कोई नई पार्टी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया अपनी नई रणनीति का ऐलान

Hindi News / New Delhi / आज कूचबिहार में तीन बीघा कॉरिडोर जाएंगे अमित शाह, भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र का करेंगे दौरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.