नई दिल्ली

‘जो बोओगे वहीं काटोगे’, हरीश रावत के बागी तेवर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया

उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि जो बोओगे वही तो काटोगे।

नई दिल्लीDec 22, 2021 / 11:13 pm

Nitin Singh

amarinder singh taunt on harish rawat over his tweet on renunciation

नई दिल्ली। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गांधी परिवार के खिलाफ बागी तेवर दिखाते हुए कई सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने के ख्याल का भी जिक्र किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि कभी-कभी मन के एक कोने में आवाज उठती है कि अब बहुत हो गया, अब विश्राम करने के समय है। वहीं हरीश रावत के कांग्रेस के प्रति इस रवैये पर बीजेपी नेता कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं। बीजेपी नेताओं का कहना है कि हरीश रावत उत्तराखंड के कैप्टन बनेंगे। वहीं अब इस मुद्दे पर पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी तंज किया है।
उन्होंने कहा कि जो बोओगे वही तो काटोगे। दरअसल, कैप्टन अमरिंदर सिंह से हरीश रावत के रवैये पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आप जो बोओगे वहीं काटोगे। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं, अगर कोई हैं तो।
बता दें कि पंजाब पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस ट्वीट में हरीश रावत को टैग भी किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने हरीश रावत को पंजाब कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया था। इसके चलते करीब दो महीने पहले हरीश रावत पंजाब में आंतरिक कलह को शांत करने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू, कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत पंजाब के कई नेताओं से मुलाकात की थी।
यह भी पढ़ें

हरीश रावत ने कांग्रेस के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, बीजेपी का तंज- उत्तराखंड के अमरिंदर हो सकते हैं रावत


https://twitter.com/harishrawatcmuk?ref_src=twsrc%5Etfw
कैप्टन ने किया हरीश रावत पर तंज

वहीं हरीश रावत की तमाम कोशिशों के बाद भी पंजाब में कलह अब तक खत्म नहीं हुई है। कैप्टन ने सीएम पद के साथ ही कांग्रेस का साथ भी छोड़ दिया है। नवजोत सिंह सिद्धू अभी भी पार्टी को आए दिन धमकी देते रहते हैं। ऐसे में हरीश रावत का कांग्रेस पर सवाल उठाना काफी अहम हो जाता है। इसी पर कैप्टन ने हरीश रावत पर तंज किया है।
यह भी पढ़ें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति से संयास ले सकते हैं हरीश रावत, 5 जनवरी को करेंगे बड़ा ऐलान


सोशल मीडिया पर कही ये बात

गौरतलब है कि आज हरीश रावत ने लगातार कई ट्वीट किए। इसमें उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी शिकायतों का जिक्र किया, यहां तक की उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने तक की बात कह दी। हरीश रावत के इस बयान पर पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि पूर्व सीएम विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे से खुश नजर नहीं आ रहे हैं। दरअसल, वो चाहते हैं कि पार्टी उन्हें सीएम चेहरा घोषित करे, ऐसा न होने पर वो नाराज हैं।

Hindi News / New Delhi / ‘जो बोओगे वहीं काटोगे’, हरीश रावत के बागी तेवर पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की प्रतिक्रिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.