हालांकि, ऋषि सुनक की बायोपिक के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और जिम सर्भ (Jim Sarbh) जैसे स्टार्स का नाम सामने आ रहा है, जिनको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार ट्विटर पर पोस्ट और फनी मीम्स वायरल कर रहे हैं। भारतीय मूल के किसी शख्स को कोई उपलब्धि मिले तो सोशल मीडिया पर सबसे पहले अक्षय कुमार ही ट्रोल होते हैं।
यहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। लोग अक्षय को ट्रोल करते हुए कह रहे हैं कि वे अब ऋषि सुनक की बायोपिक में नजर आ सकते हैं। इतना ही नहीं, उनकी फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का एक वीडियो क्लिप भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कुछ अंग्रेजों को हिंदी में अपने भारतीय मूलों के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि ये अक्षय का ऑडिशन है।
यह भी पढ़ें
Nayanthara-Vignesh Shivan के सरोगेसी नियमों पर तमिलनाडु सरकार ने कही ये बात!
वहीं एक यूजर ने तो बेहद ही आगे की सोचते हुए ऋषि सुनक के चेहरे पर अक्षय कुमारे के चेहरे को फोटोशॉप के जरिए लगा कर वायरल कर दिया। इसके अलावा भी ऋषि सुनक की बायोपिक के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और जिम सर्भ के नाम के भी कई पोस्ट और मीम्स वायरल हो रहे हैं। बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर आशीष नेहरा को लेकर भी ऐसे ही कई मीम्स बन कर वायरल हो रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि ‘आशीष नेहरा चाहें तो आसानी से 10 डाउनिंग स्ट्रीट में घुस सकते हैं’।
यह भी पढ़ें