केंद्र की नई ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में चल रहे हिंसक आंदोलन के कारण पश्चिम बंगाल में ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। पूर्व रेलवे के मुख्य प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, “पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में चल रहे छात्र आंदोलन के कारण पूर्वी रेलवे को 13 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। इनमें से ज्यादातर हावड़ा स्टेशन से निकल रहे थे।” बता दें, हावड़ा स्टेशन भारत का सबसे पुराना और सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। वहीं पूर्व मध्य रेलवे में बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य शामिल हैं।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची में हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा-दरभंगा एक्सप्रेस, हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना शताब्दी एक्सप्रेस और मालदा टोवन -नई दिल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं।
शुक्रवार को ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना के खिलाफ विरोध की लहर पश्चिम बंगाल पहुंच गई, जहां सशस्त्र बलों के उम्मीदवारों ने रैलियां कीं और कुछ इलाकों में ट्रेनों को अवरुद्ध भी किया। पुलिस के अनुसार यहां आग लगाने जैसी कोई हिंसक घटना की खबर नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने हावड़ा और कोलकाता को जोड़ने वाले हावड़ा ब्रिज को अवरुद्ध करने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें
झारखंड में भी अग्निपथ योजना का जोरदार विरोध, कई जिलों में रेलवे ट्रैक और सड़कों पर उतरे युवा, बोले- ‘भविष्य से हो रहा है खिलवाड़’
यह भी पढ़ें