रेलवे के मुताबिक आज शुक्रवार को करीब 35 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और विरोध प्रदर्शन के कारण करीब 72 ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे ने कहा है कि 13 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। रेलवे की ओर से आम लोगों और यात्रियों को स्थिति की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस प्रदर्शन के कारण रेलवे को कितना नुकसान हुआ है, फिलहाल यह बताना मुश्किल है। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न स्टेशनों पर आंदोलन के कारण 8 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं हैं।
रद्द की गई ट्रेनों की सूची
12335 मालदा टाउन – लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस
12273 हावड़ा – नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
15483 अलीपुरद्वार जंक्शन – दिल्ली एक्सप्रेस (अलीपुरद्वार जंक्शन और दिल्ली के बीच रद्द रहेगी)
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ और लालगढ़ के बीच रद्द रहेगी)
12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस (कामाख्या और आनंद विहार के बीच रद्द रहेगी)
12335 मालदा टाउन – लोकमान्य तिलक (टी) एक्सप्रेस
12273 हावड़ा – नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
15483 अलीपुरद्वार जंक्शन – दिल्ली एक्सप्रेस (अलीपुरद्वार जंक्शन और दिल्ली के बीच रद्द रहेगी)
15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ और लालगढ़ के बीच रद्द रहेगी)
12505 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस (कामाख्या और आनंद विहार के बीच रद्द रहेगी)
नियंत्रित ट्रेनों की सूची
12303 हावड़ा – नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
12353 हावड़ा – लालकुआं एक्सप्रेस
18622 रांची – पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
18182 दानापुर – टाटा एक्सप्रेस
22387 हावड़ा – धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
13512 आसनसोल – टाटा एक्सप्रेस
13032 जयनगर – हावड़ा एक्सप्रेस
13409 मालदा टाउन – किऊल एक्सप्रेस
इसके अलावा, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13401) और जमालपुर-किऊल डेमू पैसेंजर स्पेशल (03487) को धनौरी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
12303 हावड़ा – नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
12353 हावड़ा – लालकुआं एक्सप्रेस
18622 रांची – पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
18182 दानापुर – टाटा एक्सप्रेस
22387 हावड़ा – धनबाद ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस
13512 आसनसोल – टाटा एक्सप्रेस
13032 जयनगर – हावड़ा एक्सप्रेस
13409 मालदा टाउन – किऊल एक्सप्रेस
इसके अलावा, भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13401) और जमालपुर-किऊल डेमू पैसेंजर स्पेशल (03487) को धनौरी में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
तेलंगाना में, दक्षिण मध्य रेलवे ने मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (MMTS) सेवाओं को रद्द कर दिया। इससे पहले दिन में सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में आग लगा दी गई थी। इसके साथ ही रेलवे ने आम लोगों और यात्रियों को स्थिति की जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।