नई दिल्ली

क्लैट में चौथी रैंक प्राप्त आदित्य अपने नाना अशोक गहलोत की सार्वजनिक सेवा की विरासत को बढ़ाना चाहते हैं आगे

– राजस्थान के पूर्व सीएम के दोहिते रहते हैं मुंबई

नई दिल्लीDec 11, 2024 / 10:21 am

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के दोहिते आदित्य अंखड़ ने हाल ही में आयोजित कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में अखिल भारतीय रैंक 4 हासिल की है। साथ ही महाराष्ट्र राज्य टॉपर भी बने हैं। आदित्य अपने नाना अशोक गहलोत के सार्वजनिक सेवा की विरासत को आगे बढ़ाते हुए कानून क्षेत्र में नाम करना चाहते हैं।
मुंबई के प्रसिद्ध धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में हेड बॉय के रूप में कार्यरत 18 वर्षीय आदित्य पिछले 1.5 वर्षों से क्लैट परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। आदित्य ने बताया कि सबसे कठिन शिक्षा प्रणालियों में से इंटरनेशनल बैकालॉरिएट (आईबी) प्रोग्राम है। स्कूल की गतिविधियों और प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा की तैयारी के बीच संतुलन बनाए रख सफलता हासिल की है। आदित्य ने कहा कि भारत की कानूनी प्रणाली समृद्ध और विविध है और कानूनी करियर के लिए सबसे अच्छे अवसर यहीं हैं। उन्होंने अपने देश में योगदान देने की इच्छा जताते हुए कहा कि वो भारत में बदलाव लाना चाहते हैं। क्लैट में सफल होने के लिए अनुशासन और दृढ़ संकल्प बताया।

Hindi News / New Delhi / क्लैट में चौथी रैंक प्राप्त आदित्य अपने नाना अशोक गहलोत की सार्वजनिक सेवा की विरासत को बढ़ाना चाहते हैं आगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.