अदाप पूनावाला बोले जल्द सामने आएगी जानकारी
ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना की मौजूदा वैक्सीन नए वेरिएंट पर प्रभावी है कि नहीं। इस पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि नए वैरिएंट के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन कितनी कारगर है, इसका जानकारी अगले कुछ हफ्तों में सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी यह भी नहीं कहा जा सकता है कि नया वेरिएंट कितना खतरनाक है।
ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना की मौजूदा वैक्सीन नए वेरिएंट पर प्रभावी है कि नहीं। इस पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि नए वैरिएंट के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन कितनी कारगर है, इसका जानकारी अगले कुछ हफ्तों में सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी यह भी नहीं कहा जा सकता है कि नया वेरिएंट कितना खतरनाक है।
अदार पूनावाला का कहना है कि ओमिक्रॉन को ध्यान में रखते हुए बूस्टर डोज जल्द ही संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल सरकार को संपूर्ण टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड के ओमिक्रॉन पर असर को लेकर ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों का अध्ययन जारी है। बस कुछ ही हफ्तों में कई अहम जानकारियां सामने आ जाएंगी। इसके बाद हम नई वैक्सीन को लेकर काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने में बूस्टर डोज की तरह पेश की जा सकती है।
यह भी पढ़ें