क्या हैं ABS और EBD?
क्या हैं एबीएस और ईबीडी और किस काम आते हैं ये फीचर्स? आइए जानते हैं।
ABS
एबीएस यानि की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम। यह नॉर्मल ब्रेक्स से बिलकुल अलग और काफी एडवांस होता है। फिसलन वाली रोड पर यह फीचर बहुत ही ज़्यादा काम का होता है। इमरजेंसी की सिचुएशन में एबीएस फीचर बहुत अहम होता है और रोड एक्सीडेंट्स से बचने में अहम भूमिका निभाता है।
Tesla ने 2022 में बम्पर सेल से बनाया रिकॉर्ड, फिर भी उम्मीद से कम
EBD ईबीडी यानि की इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन। यह फीचर भी नॉर्मल ब्रेक्स से बिलकुल अलग और एडवांस होता है। ईबीडी फीचर में सिस्टम कार की स्पीड और रोड सिचुएशन के हिसाब से कार के सभी टायर्स में अलग-अलग ब्रेकिंग फोर्स का इस्तेमाल करता है। अचानक से ब्रेक लगाने पर कार के इंजन के साथ ही उसके टायर्स पर भी काफी प्रेशर पड़ता है। ऐसे में ईबीडी द्वारा ब्रेकिंग फोर्स के इलेक्ट्रॉनिक डिस्ट्रीब्यूशन से कार के इंजन और टायर्स पर एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं पड़ता और रोड एक्सीडेंट्स से बचने में भी मदद मिलती है।