गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने आदिवासियों से किए 6 वादे
आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफिस में रेड को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि जैसे-जैसे गुजरात चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे भाजपा का डर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में भाजपा का एकमात्र लक्ष्य किसी तरह से अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को रोकना है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा ‘मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं केजरीवाल से इतना डरते क्यों हो?’
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में प्रेस कॉन्फेस को संबोधित करते हुए BJP के कार्यकर्ताओं से AAP के लिए काम करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सभी पन्ना प्रमुख, सभी कार्यकर्ता BJP में रहते हुए ही आम आदमी पार्टी के लिए काम करें। हमारी सरकार आई तो मैं आपको फ्री बिजली, अच्छे स्कूल और मुफ्त इलाज दूंगा।