नई दिल्ली

12 साल पहले ईमानदारी से प्रेरित होकर मैं पार्टी में आया था…’आप’ विधायक ने बताई चुनाव न लड़ने की वजह

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी के विधायक और महरौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार नरेश यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस फैसले की वजह भी बताई है।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 02:47 pm

Vishnu Bajpai

Aam Aadmi Party: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों में उम्मीदवारों के चयन को लेकर घमासान मचा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के महरौली विधानसभा सीट से विधायक नरेश यादव ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव न लड़ने के पीछे की वजह भी बताई है। फिलहाल आम आदमी पार्टी ने विधायक नरेश यादव की जगह महेंद्र चौधरी को महरौली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है।

आप विधायक नरेश यादव ने क्या कहा?

दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के पीछे की वजह बताते हुए आम आदमी पार्टी के महरौली से विधायक नरेश यादव ने कहा “आज से ठीक 12 साल पहले मैं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुआ था। आम आदमी पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। आज मैंने अरविंद जी से मिलकर उन्हें बताया कि जब तक कोर्ट में मैं बेकसूर साबित नहीं होता और बाइज्जत बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। मैं निर्दोष हूं। मुझ पर लगाए गए सभी दोष राजनीति से प्रेरित हैं। इसलिए मैंने अरविंद केजरीवाल से गुजारिश की है कि मुझे चुनाव लड़ने से मुक्त कर दें। मैं महरौली के लोगों की सेवा करता रहूंगा। साथ ही आम कार्यकर्ता की तरह जी-जान लगाकर केजरीवाल को फिर से दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाऊंगा।”
यह भी पढ़ें

पांच साल तो बीत गए, लेकिन केजरीवाल…दिल्ली सरकार की कार्यशैली पर लोगों ने लगाया सवालिया निशान

पंजाब की कोर्ट ने नरेश यादव को सुनाई है दो साल की सजा

दरअसल, पंजाब के मालेरकोटला जनपद की अदालत ने आप विधायक नरेश यादव को दो साल की सजा सुनाई है। यह सजा साल 2016 में कुरान की बेअदबी से जुड़े मामले में सुनाई गई है। जानकारी के अनुसार साल 2016 में कुछ लोगों ने पंजाब के मालेरकोटला जिले में कुरान के कुछ पन्ने फाड़कर मुस्लिम बहुल इलाके में फेंक दिए थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक अकाली दल विधायक के घर पर तोड़फोड़ कर दी थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को गोलियां भी चलानी पड़ी। इसके बाद इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।

मुख्य साजिशकर्ता ने नरेश यादव को बताया था सूत्रधार

इस मामले में पंजाब पुलिस ने दावा किया था कि पकड़े गए तीनों आरोपियों में एक मुख्य साजिशकर्ता भी शामिल था। पुलिस के अनुसार विधायक के घर तोड़फोड़ और सांप्रदायिक तनाव फैलाने के मुख्य साजिशकर्ता विजय ने आम आदमी पार्टी दिल्ली के महरौली से विधायक नरेश यादव को पूरी साजिश रचने का सूत्रधार बताया था। पंजाब पुलिस के अनुसार, रिमांड के दौरान विजय ने बयान में कहा था‌ कि नरेश यादव के कहने पर उसने मुस्लिम बहुल इलाके में तनाव फैलाने के लिए कुरान के पन्ने फाड़कर फेंके थे। इसके बाद पुलिस ने चार्जशीट में नरेश यादव का नाम भी बढ़ाया।

Hindi News / New Delhi / 12 साल पहले ईमानदारी से प्रेरित होकर मैं पार्टी में आया था…’आप’ विधायक ने बताई चुनाव न लड़ने की वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.