scriptAam Aadmi Party: मनीष सिसौदिया के घर छापा मारेगी सीबीआई…अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा | Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal claimed CBI will raid Deputy CM Manish Sisodia house Delhi Assembly elections 2025 | Patrika News
नई दिल्ली

Aam Aadmi Party: मनीष सिसौदिया के घर छापा मारेगी सीबीआई…अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

Aam Aadmi Party: दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के घर सीबीआई की छापेमारी की आशंका व्यक्त की है। सोमवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर इसकी जानकारी दी।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 05:50 pm

Vishnu Bajpai

Aam Aadmi Party: मनीष सिसौदिया के घर छापा मारेगी सीबीआई...अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा
Aam Aadmi Party: दिल्‍ली विधानसभा चुनाव से पहले ही देश की राजधानी का सियासी पारा पूरी तरह चढ़ गया है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का लगातार जारी है। इसी बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर एक बड़ा दावा किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर बताया कि उन्हें एक विश्वस्त सूत्र से पता चला है कि डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया के घर पर सीबीआई अगले कुछ दिनों में छापेमारी कर सकती है।

आम आदमी पार्टी को बताया कट्टर ईमानदार

देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी घमासान के बीच आरोप और प्रत्यारोप के दौर ने रफ्तार पकड़ ली है। कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस आम आदमी पार्टी पर हमलावर होती दिख रही है। वहीं अपने बचाव में आम आदमी पार्टी भी दोनों पार्टियों पर हमलावर है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम को अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर एक बार फिर केंद्र की भाजपा सरकार पर छापेमारी कराने का आरोप लगाकर आम आदमी पार्टी को कट्टर ईमानदार पार्टी होने का दावा किया।

अरविंद केजरीवाल ने क्या लिखा?

अपने सोशल मी‌डिया ‘X’ अकाउंट पर सोमवार को दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अर‌विंद केजरीवाल ने लिखा “मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और ‘आप’ के कुछ नेताओं पर रेड होगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी।”
यह भी पढ़ें

चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत…रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान पर रोने लगीं सीएम आतिशी

अर‌विंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (AAP) को कट्टर ईमानदार बताते हुए आगे लिखा “बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है। अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला। आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। आप’ एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।”
Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal claimed CBI will raid Deputy CM Manish Sisodia house Delhi Assembly elections 2025

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फफक पड़ीं सीएम आतिशी

इससे पहले सोमवार को कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें वह अपने पिता पर की गई टिप्पणी का जवाब देते-देते फफक पड़ीं। सीएम आतिशी ने कहा कि उनके पिता बुजुर्ग और बीमार हैं। राजनीति के लिए एक बीमार बुजुर्ग व्यक्ति पर इस तरह की टिप्पणी करना सही नहीं है। रमेश बिधूड़ी दस साल तक दक्षिण दिल्ली से सांसद रहे। उन्हें जनता के सामने अपने काम बताकर वोट मांगना चाहिए। रमेश बिधूड़ी अपने दस साल के काम बताएं।

नई दिल्ली विधानसभा में वोटरों के फर्जीवाड़े का आरोप

सोमवार को ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने एक दूसरे पोस्ट में भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट में लिखा “नई दिल्ली विधानसभा में वोटरों के नाम जोड़ने और हटाने में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी ने माननीय सीईसी को साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए और मिलने के लिए समय मांगते हुए यह पत्र लिखा है।”
इससे पहले सीएम आतिशी ने भी नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स के नाम काटने और जोड़ने को लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया था। इस मामले में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी बयान दिया था कि दिल्ली में फर्जी वोटर्स को हटाया जा रहा है। जबकि नए वोटर्स को जोड़ा जा रहा है। वीरेंद्र सचदेवा ने चुनाव में फर्जी मतदान नहीं होने देने का दावा भी किया था।

Hindi News / New Delhi / Aam Aadmi Party: मनीष सिसौदिया के घर छापा मारेगी सीबीआई…अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो