नई दिल्ली

Omicron Variant: महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 8 नए मामले, नहीं किया कोई विदेश दौरा

महाराष्ट्र में 8 अन्य लोगों में इस वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। चिंता की बात यह है कि इन लोगों ने कोई विदेश दौरा नहीं किया है। इन नए मामलों के साथ देश में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या 57 हो गई है।

नई दिल्लीDec 14, 2021 / 10:22 pm

Nitin Singh

8 new cases of omicron variant of corona reported in maharashtra

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में 8 अन्य लोगों में इस वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई में ओमिक्रॉन के 7 मामले और वसई में भी एक मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि चिंता की बात यह है कि संक्रमित पाए गए किसी भी मरीज ने विदेश की यात्रा नहीं की है। इन नए मामलों के साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 28 हो गई है। इनमें से अब तक 9 लोगों की कोरोना आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
अगर भारत में इस नए वेरिएंट के मामलों की बात करें तो देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 57 हो गई है। फिलहाल महाराष्ट्र ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। वहीं राजस्थान दूसरे स्थान पर बना हुआ है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि यहां 4 नए मामले सामने आए हैं। ये सभी मरीज विदेश से लौटे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट के मामलों की संख्या 6 हो गई है। अच्छी बात यह है कि राजधानी में संक्रमित पाए गए 6 मरीजों में से एक ठीक भी हो गया है। अन्य सभी मरीज दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती हैं।
यह भी पढ़ें

ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर WHO ने दी चेतावनी, मौतों की संख्या में हो सकता है इजाफा

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच विशेषज्ञ लगातार लोगों से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वेरिएंट को शुरूआत से ही खतरनाक बता रहा है। वहीं अब दुनियाभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए WHO ने एक और चेतावनी दी है। संगठन का कहना है कि नए वेरिएंट को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है, इससे अस्पताल भरने के साथ ही कोरोना से होने वाली मृत्युदर में भी इजाफा हो सकता है। अप्रयत्क्ष रूप से विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनियाभर में कोरोना की अगली लहर ला सकता है।
राज्य में बढ़ते मामले के चलते मुंबई में राहुल गांधी की होने वाली रैली भी रद्द हो गई है। बता दें कि ओमिक्रॉन के प्रसार को देखते हुए खुद कांग्रेस ने यह फैसला लिया है।

Hindi News / New Delhi / Omicron Variant: महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 8 नए मामले, नहीं किया कोई विदेश दौरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.