फरीदाबाद की पृथला विधानसभा क्षेत्र की खराब हैं पांच सड़कें
दरअसल, फरीदाबाद जिले की पृथला विधानसभा क्षेत्र के गांव छांयसा, मोहना, मलेरना, सागरपुर, साहूपुरा को जोड़ने वाली लगभग 12 किलोमीटर लंबी सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। इन सड़कों की लंबे समय से मरम्मत नहीं की गई है। सड़कों पर जगह-जगह भारी गड्ढे हो गए हैं। इसके चलते लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में तो हालात और भी बुरे हो जाते हैं। इन सड़कों पर गड्ढों के चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं। इसके बाद लोगों ने स्थानीय प्रशासन से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों तक अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। यह भी पढ़ें