इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म को शुक्रवार यानी 21 अक्टूबर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक आइटम सॉन्ग भी है, जिसको लेकर आपत्तिजताई जा रही है। वहीं अगर फिल्म में हुए बदलावों की बात करें तो, एक फ्रेम में शराब ब्रांड के Logo को घुंधला किया गया है।
पैसों या नेशनल अवॉर्ड के लिए करते हैं काम? Ajay Devgn ने जवाब से कर दी बोलती बंद!
इसके अलावा मंदिर के सीन को दूसरे एंगल से दिखाया गया है और तीसरा बड़ा बदलाव ये है कि फिल्म की शुरुआत में लिखे डिस्क्लेमर कॉन्टेंट में किया गया है। डिस्क्लेमर के स्क्रीन पर रहने के टाइम को भी बढ़ाया गया है, ताकि ऑडियंस को इसे पूरा पढ़ने का मौका मिल सके। वहीं अब फिल्म के रिलीज होने का वेट किया जा रहा है।
बता दें कि अजय देवगन की ये फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘राम सेतु’ (Ram Setu) के साथ रिलीज होगी। दोनों ही फिल्में दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। साथ ही दोनों फिल्मों में क्लैश देखने को मिलेगा। अब देखना ये है कि फैंस दोनों में से किस फिल्म को ज्यादा पसंद करते हैं और फिल्म सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ती है।