scriptPM Narendra Modi: दिल्ली में पीएम मोदी ने 1,675 झुग्गी-झोपड़ी वासियों को सौंपे फ्लैट, ‘आप’ को बताया आप ‘दा’ | 1,675 slum dwellers get flats PM Narendra Modi give impetus development in Delhi Politics | Patrika News
नई दिल्ली

PM Narendra Modi: दिल्ली में पीएम मोदी ने 1,675 झुग्गी-झोपड़ी वासियों को सौंपे फ्लैट, ‘आप’ को बताया आप ‘दा’

PM Narendra Modi: दिल्ली में चुनाव की तैयारियों के बीच शुक्रवार को पीएम मोदी 1,675 झुग्गी-झोपड़ी वासियों को फ्लैट की चाबी सौंप दी है। यह फ्लैट अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत बनाए गए हैं। इसके बाद पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर करारा हमला बोला है।

नई दिल्लीJan 03, 2025 / 03:28 pm

Vishnu Bajpai

PM Narendra Modi: दिल्ली में 1,675 झुग्गी-झोपड़ी वासियों को मिलेंगे फ्लैट, पीएम मोदी देंगे 'विकास' को 'धार'

सांकेतिक तस्वीर

PM Narendra Modi: दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी में संभावित हैं। जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा हो सकती है। इससे पहले दिल्ली में राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इसी बीच शुक्रवार को पीएम मोदी दिल्ली में 1,675 झुग्गी-झोपड़ी वासियों को फ्लैट की चाबी सौप दी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली को कई और विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसे भाजपा की ‘विकास’ की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। दूसरी ओर आम आदमी पार्टी को आप ‘दा’ बताते हुए अरविंद केजरीवाल पर सियासी हमले भी किए। पीएम मोदी ने कहा “देश जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। लेकिन बीते 10 सालों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था।”

1,675गरीबों को पीएम ने दी फ्लैट की चाबी

दिल्ली में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें अशोक विहार स्थित स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत लाभार्थियों को नवनिर्मित फ्लैट की चाबियां सौंपने का कार्यक्रम भी शामिल रहा। यह आवास प्रधानमंत्री की सभी के लिए आवास पहल का हिस्सा हैं। इसमें केंद्र सरकार की ओर से एक फ्लैट निर्माण पर 25 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसमें से लाभार्थियों को कुल राशि का सात फीसदी से भी कम भुगतान करना है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली में चुनाव से पहले ‘विकास’ की राजनीति तेज, 4500 करोड़ की परियोजनाएं शुरू करेंगे मोदी, शिवराज का आतिशी पर निशाना

अशोक विहार में पीएम मोदी रैली को किया संबोधित

शुक्रवार को पीएम मोदी ने अशोक विहार के रामलीला मैदान में परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर बड़ा हमला किया। पीएम ने कहा “देश जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया। लेकिन बीते 10 सालों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था। लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही एक सपना था।”

दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन

दिल्ली में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी दो शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इसमें नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी) और सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास (जीपीआरए) टाइप-2 क्वार्टर शामिल है। यहां केंद्र सरकार की पहल पर विश्व व्यापार केंद्र ने 600 से अधिक जीर्ण-शीर्ण क्वार्टरों को अत्याधुनिक वाणिज्यिक टावरों में बदला है। बेहतरीन सुविधाओं के साथ यह लगभग 34 लाख वर्ग फुट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें

आशीष सूद या पूर्व महापौर नरेंद्र चावला! जनकपुरी से BJP के पास लंबी लिस्ट, आज पीएम मोदी…

तीन शैक्षणिक परियोजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी दिल्ली के नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला भी रखी। इसमें शिक्षा के लिए नवीनतम आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी दिल्ली और द्वारका में एक-एक शैक्षणिक ब्लॉक का शिलान्यास भी किया। दिल्ली चुनाव से पहले केंद्र सरकार की परियोजनाओं को ‘विकास; की राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले मोदी सरकार देश की राजधानी में विकास को बढ़ावा दे रही है।

एक-एक झुग्गीवाले को दिया जाएगा पक्का मकान

अशोक विहार में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा “मैं वादा करता हूं। दिल्ली में एक-एक झुग्गीवाले को पक्का मकान दिया जाएगा। मैं आप सबको भी कहता हूं आप जब भी लोगों के बीच जाएं। लोगों को मिलें और अभी भी जो लोग झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं मेरी तरफ से उनको वादा करके आना, मेरे लिए तो आप ही मोदी हैं। उनको वादा करके आना आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, उनको पक्का घर मिलेगा।”

आम आदमी पार्टी को पीएम मोदी ने बताया ‘आपदा’

शुक्रवार को रैली के दौरान पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी को ‘आपदा’ बताया। पीएम मोदी ने कहा “अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेला है। अब दिल्ली के कोने-कोने से आवाज निकल रही है। दिल्लीवालों ने आपदा के खिलाफ जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है। दिल्ली का हर नागरिक कह रहा है-आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।”

Hindi News / New Delhi / PM Narendra Modi: दिल्ली में पीएम मोदी ने 1,675 झुग्गी-झोपड़ी वासियों को सौंपे फ्लैट, ‘आप’ को बताया आप ‘दा’

ट्रेंडिंग वीडियो