नई दिल्ली

दिल्ली में शीघ्र खुलेंगी 12 नई ईएसआई डिस्पेंसरी

– सरकार ईएसआईसी लाभार्थियों के बच्चों के लिए ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेजों में कोटा निर्धारित करेगी

नई दिल्लीJun 22, 2023 / 09:56 pm

Suresh Vyas

दिल्ली में शीघ्र खुलेंगी 12 नई ईएसआई डिस्पेंसरी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शीघ्र ही कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के लाभार्थियों के लिए 12 नई डिस्पेंसरी खोली जाएंगी। इसके लिए विभाग से मंजूरी मिल चुकी है और उचित स्थान का चयन किया जा रहा है। श्रम मंत्री राज कुमार आनंद की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई ईएसआईसी क्षेत्रीय बोर्ड की 53वीं बोर्ड बैठक यह जानकारी दी गई। आनंद ने ईएसआईसी का दायरे बढ़ाने के लिए न्यूनतम वेतन सीमा 21 हजार से बढ़ाकर 31 हजार करने व राजधानी के 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए डिस्पेंसरी खोलने की संभावना तलाशने की जरूरत बताई।

आनंद ने बताया कि सरकार ईएसआईसी लाभार्थियों के बच्चों के लिए ईएसआईसी के मेडिकल कॉलेजों में कोटा निर्धारित करेगी। बैठक में श्रम विभाग व ईएसआईसी की ओर से औद्योगिक क्षेत्र में जागरूकता शिविर लगाने का फैसला भी किया गया। इन शिविरों में कर्मचारियों को उनके अधिकारों और सरकारी सुविधाओं के प्रति जागरूक करने के साथ ऑन-स्पॉट पंजीकरण कराया जाएगा। बैठक में कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने कहा कि मृत्यु और स्वास्थ्य संबंधित मामलों में कई बार वर्षों तक बीमा राशि का इंतजार करना पड़ता है।

Hindi News / New Delhi / दिल्ली में शीघ्र खुलेंगी 12 नई ईएसआई डिस्पेंसरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.