यह मामला मनासा मंडी का है। जहां वायरल वीडियो में साफतौर पर दिख रहा है कि ट्रिमर से चोरी करने वाले युवक का मुंडन कर दिया गया। इसी दौरान उसे लोग घेरकर खड़े थे। बताया जा रहा है कि चोर अनाज की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ाया। वहां मौजूद लोगों ने चोर का मुंडन करने की डिमांड रख दी। इसके बाद आधी मूंछ भी काट ही गई। अब वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पीड़ित ने थाने पहुंचकर कराई शिकायत
मांगीलाल का कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में मुंडन करा दिया। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंच गया और वहां मौजूद करीब नौ लोगों पर उसने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने धारा 294,147 एवं 355 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मनासा एसडीओपी विमलेश उइके को इस मामले में सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नौ लोगों पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।