नीमच

बाइक सवारों को रौंदते हुए गुजर गया अज्ञात वाहन, 2 की मौत

संगराना में भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाइक सवारों की मौत।

नीमचJan 02, 2023 / 01:07 pm

Faiz

बाइक सवारों को रौंदते हुए गुजर गया अज्ञात वाहन, 2 की मौत

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम संगराना हाईवे पर बीती रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। इस हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों का पंचनामा कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रविवार – सोमवार की दरमियानी रात सगराना हाईवे पर अज्ञात वाहन एक बाइक क्रमांक एमपी 43 ईए 2434 को टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार रतलाम जिले के अंतर्गत आने वाले जावरा के माता खेड़ी में रहने वाले 22 वर्षीय राजेंद्र सिंह पिता जसवंत सिंह और 30 वर्षीय मानसिंह पिता प्यार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें- मातम में बदली नए साल के जश्न की खुशियां, नहाने गए युवक की नदी में डूबने से मौत


अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस व नए गांव की टोल एंबुलेंस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि, अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ज्वारा टोल एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस अज्ञात वाहन को तलाश रही है।

 

यह भी पढ़ें- नए साल पर दर्दनाक हादसा : दो बाइकों के बीच जोरदार भिड़ंत, 1 युवक की स्पॉट पर मौत, 4 गंभीर

यह भी पढ़ें- नए साल में भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, 1 की मौत 3 गंभीर

 

इस गौशाला में मृत गायों के शव खा रही हैं जिंदा गाय, भूख की इंतेहा कया होगी, वीडियो वायरल

Hindi News / Neemuch / बाइक सवारों को रौंदते हुए गुजर गया अज्ञात वाहन, 2 की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.