नीमच

मंत्री के सामने फूट-फूटकर रोए बीजेपी विधायक, बोले- ‘अस्पताल में नहीं मिल रहीं सुविधाएं’

आपदा प्रबंधन की बैठक में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के सामने बीजेपी विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के छलके आंसू..

नीमचApr 28, 2021 / 06:39 pm

Shailendra Sharma

,,

नीमच. मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर से हालात बेकाबू हो रहे हैं। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं जिससे अस्पतालों की व्यवस्थाएं भी चरमरा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां फेल होती नजर आ रही हैं, कहीं ऑक्सीजन, कहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन, कहीं आईसीयू बेड तो कही वेंटिलेटर की कमियां रोजाना सामने आ रही हैं जिसके चलते हालात बिगड़ रहे हैं। ऐसे में आम जनता के साथ ही अब जनप्रतिनिधियों का दर्द भी खुलकर सामने आने लगा है। बुधवार को नीमच में मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की अध्यक्षता में हो रही आपदा प्रबंधन की बैठक के दौरान मनासा से बीजेपी विधायक अनिरुद्ध माधव मारू की पीड़ा सामने आई गई और मंत्री के सामने ही बात करते करते उनके आंसू छलक पड़े।

ये भी पढ़ें- विदाई से पहले ही विधवा हुई दुल्हन, कार सजवाने ले जाते वक्त दूल्हे की कार बिजली के खंभे से टकराई

मंत्री के सामने निकले बीजेपी विधायक के आंसू
नीमच में बुधवार को मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक बुलाई गई थी जिसमें मनासा से बीजेपी विधायक अनिरुद्ध माधव मारू भी शामिल हुए थे। बैठक के दौरान कोरोना से बिगड़ते हालातों और अस्पतालों में बिगड़ती व्यवस्थाओं पर बात करते करते मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के आंसू छलक पड़े। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में जिस तरह की व्यवस्थाएं होनी चाहिए और जिस तरह का इलाज मरीजों को मिलना चाहिए वैसा नहीं हो रहा है। विधायक मारू ने आगे कहा कि एक महिला उनसे मिली थी जो बीमार थी और जब उन्होंने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा तो वो रोने लगी और कहा मैं यहीं मर जाऊंगी लेकिन जिला अस्पताल इलाज के लिए नहीं जाऊंगी। महिला की ये बात सुनकर विधायक का मन काफी दुखी हुआ। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जनता की पीड़ा देखकर उनका मन काफी दुखी है और बीते कई दिनों से वो इसे लेकर परेशान हैं। इसी बात को लेकर बैठक के दौरान उनका मन भर आया और आंसू छलक पड़े।

देखें वीडियो- पिता की मौत का गम और सिस्टम की प्रताड़ना का शिकार हुआ बेटा

Hindi News / Neemuch / मंत्री के सामने फूट-फूटकर रोए बीजेपी विधायक, बोले- ‘अस्पताल में नहीं मिल रहीं सुविधाएं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.