नीमच

स्कूल टीचर ने घास काटने बच्चे को भेजा, घास काटते-काटते सांप ने काटा, मौत

5वीं क्लास के स्टूडेंट को टीचर ने पढ़ाने के बजाए घर की घास काटने भेज दिया। जहां घास काटते-काटते बच्चे को एक जहरीले सांप ने काटा। इलाज कराने के बजाय झाड़फूक कराने ले गई टीचर। इलाज के अभाव में बच्चे की मौत।

नीमचJul 28, 2023 / 08:11 pm

Faiz

स्कूल टीचर ने घास काटने बच्चे को भेजा, घास काटते-काटते सांप ने काटा, मौत

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश सरकार 17 जुलाई से ‘स्कूल चले अभियान’ के तहत बच्चों को स्कूल में पढ़ाने के लिए मोटिवेट कर रही है, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के नुमाइंदे शिक्षक उन्हें स्कूल में पढ़ाई नहीं करवाते हुए बच्चों से घर के काम करा रहे हैं और काम भी ऐसा जो जान पर खेलकर करना पड़ता हो। मध्य प्रदेश के नीमच में बारिश के मौसम के दौरान उस वक्त माहौल गरमा गया, जब एक 5वीं क्लास के बच्चे को सांप ने डंस लिया, जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई।

 

दरअसल, ये घटनाक्रम जावद थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम रूपपुरा का है, जहां शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले 11 वर्षीय मोहित नायक की सांप से काटने से मौत हो गई।

 

यह भी पढ़ें- पर्स लूटकर चंद कदम ही भागे बदमाशों का भीषण एक्सीडेंट, एक की मौत, दो चढ़े पुलिस के हत्थे

 

अंधविश्वास रखने वालों पर देश का भविष्य

आपको बता दें कि, स्कूल टीचर सुधा बैरागी बच्चों को पढ़ाने के बजाय अपने निजी काम कराती हैं। इसी तरह उन्होंने 5वीं कक्षा के 11 वर्षीय मासूम छात्र मोहित को एक अन्य स्टूडेंट के साथ अपने घर की घास काटने भेज दिया। यहां घास काटते समय उसे एक जहरीले सांप ने काट लिया। अब हैरानी की बात तो ये है कि, बच्चे अंध्विश्वास और कुरीतियों से बचकर आधुनिकता से जुड़ें इसका पाठ पढ़ाने वाली टीचर खुद ही बच्चे का इलाज कराने के बजाए झाड़फूंक कराने ले गई। जिसका नतीजा ये रहा कि, इलाज न मिलने से बच्चे की मौत हो गई।


पढ़ाने के बजाए कटवा रही थी घर की घास

मृतक बच्चे का नाम मोहित गोरधन नायक बताया जा रहा है, जो रूपपुरा का रहने वाला था। मोहित शासकीय प्राथमिक स्कूल में कक्षा 5वीं का विद्यार्थी था, जिसे स्कूल की ही एक शिक्षिका सुधा बैरागी ने 27 जुलाई को पढ़ाने के बजाए अपने घर की घास काटने के लिए भेज दिया था। उसके साथ एक और बच्चे को भी भेजा था, जहां दोनों मिलकर टीचर के घर पर घास काट रहे थे। तभी एक काले जहरिले सांप ने मोहित को काट लिया।


गांव में पसरा मातम

बच्चे को सांप के काटने की जानकारी लगते ही शिक्षिका सुधा बैरागी अपने घर पहुंची। यहां हैरानी की बात तो ये है कि, उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बजाए झाड़फूंक कराने देवरे भेज दिया। इसके बाद घटना की जानकारी मोहित के परिजन को दी गई। लेकिन, बच्चे के परिजन जबतक मौके पर पहुंचे, तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से पूरे गांव में रोष है। मृतक के दादा मिट्ठूलाल नायक का कहना है कि, स्कूल की शिक्षिका बच्चों से घर का निजी कार्य करवाती है और जब दो बच्चों को रूपपुरा उसके घर पर घास कटवाने भेजा तो उस दौरान ये हादसा हुआ, जिसमें उनके पोते की जान चली गई।

 

यह भी पढ़ें- एमपी के मैहर में दिल्ली जैसा निर्भया कांड, नाबालिग से दरिंदगी


तेज बारिश में भीगते हुए परिजन ने किया चक्काजाम

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8muk08

घटना के बाद परिजन ने मोहित का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे जावद से नीमच बावल मोरवन और नीमच से खोर वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस दौरान परिजन ने चक्काजाम करते हुए शिक्षिका और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें समाझाने के लिए जावद एसडीएम शिवानी गर्ग भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने ममत्व भाव से कहा कि, कम से कम बच्चे के साथ तो इस तरह से नाइंसाफी ना करें। क्योंकि, अपने गुस्से को दर्शाने के लिए इस मृत आत्मा को तकलीफ देंगे तो अच्छा नहीं है। वहीं, एसडीएम शिवानी गर्ग ने ये भी कहा कि, शासन के आदेशानुसार मृतक मोहित के परिजन को 4 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की जा चुकी है। जल्द ही शोकाकुल परिवार को राशि उपलब्ध करा दी जाएगी। यही नहीं, उन्होंने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

 

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला से पुलिस की अभद्रता, शिकायत लेकर थाने गई थी महिला, वीडियो वायरल


स्कूल टीचर पर एक्शन

मामले की आरोपी स्कूल शिक्षिका सुधा बैरागी को जिला शिक्षा विभाग की ओर से निलंबित कर दिया गया है। इस आशय का पत्र जावद एसडीएम शिवानी गर्ग ने शोकाकुल परिजन को दिखाकर यकीन दिलाया। इसके बाद परिजन ने बच्चे का शव पुलिस को सौंपकर सड़क बंद प्रदर्शन खत्म किया। इधर, पुलिस ने भी तत्काल पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। फिलहाल, शाम तक परिजन ने बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है।

Hindi News / Neemuch / स्कूल टीचर ने घास काटने बच्चे को भेजा, घास काटते-काटते सांप ने काटा, मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.