पलक का कहना है कि, मेकर्स के द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही वह इस शो को छोड़ना चाहती है लेकिन मेकर्स ऐसा नहीं करने दे रहे है।
पलक सिधवानी का जन्म मध्यप्रदेश के नीमच जिले के छोटे से गांव मनासा में 11 अप्रैल 1998 में हुआ था। पलक को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था लेकिन उनके माता-पिता को पलक का ये शौक कुछ खास पसंद नहीं था। साल 2016 में पलक का सपना पूरा कराने के लिए उनके भाई हर्षित सिधवानी उन्हें मुंबई लेकर आ गए।
जानें पूरा मामला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पलक सिधवानी उर्फ सोनू ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘शो के मेकर्स के द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है। मेरी खराब तबियत की जानकारी होने के बावजूद उन्होंने इस बात को नजरअंदाज किया। शूटिंग के दौरान मुझे पैनिक अटैक भी आ चूका है लेकिन फिरब भी मुझे काम करने के लिए मजबूर किया गया।’ पलक ने आगे कहा कि, ‘कॉन्ट्रैक्ट साइन करते वक्त मेकर्स से मैंने दूसरे असाइनमेंट लेने की बात कही थी। मेकर्स को इससे कोई परेशानी नहीं थी। मैंने 8 अगस्त मेकर्स को शो छोड़ने की जानकारी दे दी थी। जिसके बाद मुझे कहा गया था कि आपको एक ऑफिसियल ईमेल भेजा जाएगा जिसपर आप अपना इस्तीफा भेज सकती है। लेकिन अबतक मुझे ऐसा कोई ईमेल नहीं मिला।’